Friday, Dec 27, 2024 | Last Update : 09:03 AM IST
मी टू अभियान के तहत यौन उत्पीड़न मामले में फिल्म निर्देशक विकास बहल को बड़ी रहात मिली है। खबरों से मिली जानकारी के मुताबिक रिलाइंस एंटरटेनमेंट ने विकास पर लगे सभी आरोपों की गहनता से जांच की। दोनों ही पक्षों की बातें पूरी गहनता से सुनी गई इसके बाद इंटरनल इंक्वाइरी कमेटी को इस मामले में ऐसे कोई ठोस सबूत नहीं मिले है जिससे वे दोषी करार हो सके। लिहाजा विकास बहल को इस मामले से बरी कर दिया गया है।
गौरतलब है कि फिल्म निर्देशक विकास पर २०१५ में फिल्म बॉम्बे वेलवेट की शूटिंग के दौरान एक महिला ने छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया था। निर्देशक पर आरोप सामने आने के बाद उन्हें फिल्म इंडस्ट्री से बैन कर दिया गया था। बता दें कि निर्देशक विकास पर जब ये आरोप लगाए गए थे उस ममय वे ऋतिक रोशन की फिल्म सुपर ३० का निर्देशन कर रहे थे। लेकिन इस मामले में उनका नाम सामने आने के बाद उनका क्रेडिट फिल्म से हटा दिया गया और बिना निर्देशक में क्रेडिट दिए बिना ही फिल्म को रिलीज़ करने का निर्णय लिया गया।
चूंकि आंतरिक जांच में अब उन्हें क्लीन चिट मिल गई है, प्रोडक्शन हाउस के सीईओ शिबाशीश सरकार ने ये कन्फर्म किया है कि विकास को सुपर ३०फिल्म के निर्देशक के तौर पर पूरा श्रेय दिया जाएगा। अगले हफ्ते जारी होने वाले फिल्म के ट्रेलर में भी विकास बहल का नाम होगा। ’'
फिल्म सुपर ३० की कहानी बिहार में एक कोचिंग संस्था चलाने वाले मैथेमेटिक जीनियस आनंद कुमार की है। फिल्म में ऋतिक रोशन मख्य किरदार में नजर आएंगे। फिल्म १२ जुलाई, २०१९ को रिलीज होगी।
...