Tuesday, Jan 14, 2025 | Last Update : 05:41 PM IST
तमिल और हिंदी फिल्मों के मशहूर निर्माता मणिरत्नम को खराब स्वास्थ के कारण चेन्नई के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया है. खबरों के मुताबिक, मणिरत्नम को दिल से जुड़ी बीमारी की शिकायत के बाद अस्पताल ले जाया गया। इससे पहले २००४ में फिल्म युवा की शूटिंग के दौरान दिल का दौरा पड़ने के बाद डायरेक्टर अस्पताल में भर्ती हुए थे।
मणिरत्नम के अस्पताल में भरिती होने की जानकारी ट्विटर के जरिए सामने आई है। एक यूजर ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी देते हुए लिखा, 'डायरेक्टर मणिरत्नम ग्रीम्स रोड अपोलो अस्पलात में कार्डियक प्रॉब्लम की वजह से भर्ती हैं। फिलहाल मणिरत्नम डॉक्टरों की निरगानी में हैं। उनके स्वास्थ से जुड़ी कोई नई जानकारी फिलहाल अभी तक सामने नहीं आई है।
मणिरत्नम पिछले कुछ दिनों से इस बात को लेकर चर्चा में थे कि वो जल्द पीरियड ड्रामा फिल्म (Ponniyin Selvan) बनाने वाले हैं। ये फिल्म मणिरत्नम का ड्रीम प्रोजेक्ट है। इस फिल्म में ऐश्वर्या राय बच्चन और तमिल-तेलुगु अभिनेत्री अनुष्का शेट्टी नजर आने वाली हैं। वहीं खबरों की माने तो अमिताभ बच्चन, अमाल पॉल, जयाराम रवि, चियान विक्रम भी नजर आ सकते हैं। जानकारों की माने तो ये फिल्म २०२० में रिलीज होगी।
...