Monday, Jan 12, 2026 | Last Update : 11:02 AM IST
नॉवेल पुरस्कार से सम्मानित मलाला युसुफजई की बायोपिक पर बन रही फिल्म 'गुल मकाई' का फस्ट लुक रिलीज किया गया। फिल्म को अमजद खान डायरेक्ट कर रहे हैं।
साथ ही इस फिल्म से ऱीमा शेख बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही है। रीमा शेख छोटे पर्दे पर प्रसारित होने वाला शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में नायरा के किरदार में नजर
आई थी।
फिल्म के फस्ट लुक मे रीमा को खुली किताब पकड़े दिखाया गया है साथ ही चेहरे को आधा दिखाया गया है। अगर आप पोस्टर को गौर से देखे तो आपको दहशत का मंजर नजर
आएगा।