Wednesday, Jan 01, 2025 | Last Update : 09:50 PM IST
बॉलीवुड से शौहरत कमाने वाली अभिनेत्री माधुरी दीक्षित अब मराठी फिल्मों में कदम रखने जा रही हैं। माधुरी ने अपनी पहली मराठी फिल्म के नाम की घोषणा सोशल मीडिया पर ट्ववीट कर दी है। इसके साथ ही माधुरी ने मकर संक्रांति के र मौके पर अपनी फिल्म बकेट लिस्ट का पोस्टर भी जारी किया है।
फिल्म के निर्देशन तेजस प्रभा विजय देवसकर है। फिल्म महिला प्रधान विषय पर आधारित है। उन्होने इस फिल्म की स्क्रिप्ट देवश्री शिवाडेकर के साथ मिलकर लिखी है। फिल्म की कहानी हर किसी के दिल को छूने वाली है। फिल्म में माधुरी एक पत्नी का किरदार निभा रही हैं इस पोस्टर में लिखा है मदर, फ्रेंड और सिस्टर।
इस फिल्म को लेकर माधुरी का कहा है , "यह हर घर ही कहानी है, लेकिन इसमें कुछ खास भी है. यह न केवल आपको उम्मीद और प्रेरणा देगी बल्कि आपको अपने जीवन को वास्तविक अंदाज में जीने के लिए भी प्रोत्साहित करेगी.”
हाल ही में माधुरी फिल्म गुलाब गैंग में नजर आई थी। बहरहाल माधुरी की अदाओं के आज भी लोग फैंन है। आज भी माधुरी की बॉलिवुड में डीमांड कम नहीं है। बहरहाल माधुरी अजय देवगन और अनिल कपूर के साथ फिल्म टोटल धमाल में नजर आएंगी।
And here is the first look of my first #मराठी film
— Madhuri Dixit-Nene (@MadhuriDixit) January 14, 2018
“बकेट लिस्ट “
माझी, तुमची.. आपल्या सगळ्यांची!
तिळगुळ घ्या, गोड गोड बोला !!#SankrantiSurprise
भेटुया लवकरंच! @tejasdeoskar @DARPictures @bluemustangcs @Darkhorsecine pic.twitter.com/nmBD1g4q3l