Friday, Dec 27, 2024 | Last Update : 08:37 AM IST
लाखों दिलों पर राज करने वाली धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित का आज जन्मदिन है। माधुरी का जन्म १५ मई १९६५ को मुंबई के एक मराठी ब्राह्मण परिवार में हुआ। ५२ साल की हो चुकी माधुरी ने ९० के दशक में एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दीं। माधुरी ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साल १९८४ में राजश्री प्रोडक्शन की फिल्म 'अबोध' से की थी।
दुनिया के मशहूर पेंटर एमएफ हुसैन माधुरी दीक्षित के बहुत बड़े फैन थे। आपकों ये जान कर आश्चर्य होगा कि हुसैन ने माधुरी की फिल्म 'हम आपके हैं कौन' करीब ६७ बार देखी थी। इतना ही नहीं माधुरी दीक्षित के कमबैक से वे इतने खुश हुए थे कि उन्होंने फिल्म 'आजा नचले' देखने के लिए पूरा थियेटर बुक कर लिया था।
१९९२ में आई फिल्म बेटा से माधुरी की ऐसी किसमत चमकी की वे रातों रात माधुरी दीक्षित से धक-धक गर्ल बन गईं। इतना ही नहीं इस फिल्म के लिए माधुरी को फिल्मफेयर बेस्ट एक्टर फीमेल का अवार्ड भी दिया गया। बता दें कि फिल्म बेटा में पहले श्री देवी को कास्ट किया गया था हालांकि वे ये फिल्म किसी कारणों से नहीं कर सकी जिसके बाद माधुरी को इस फिल्म के लिए कास्ट किया गया।
१०८८ में माधुरी की पहली ब्लॉकबस्टर फिल्म 'तेजाब' ने उन्हें सफलता की एक नई ऊंचाइयों पर पहुंचा दिया। इस फिल्म से माधुरी को ऐसी सफलता मिली कि फिर उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा ।
माधुरी ने उस समय फिल्मों से ब्रेक लिया था जब १९९९ में उन्होंने डॉ श्रीराम नेने से शादी कर ली थी । २००६ में पूरे परिवार के साथ वापस भारत लौट आई और इसके बाद उन्होंने फिल्म आजा नच ले से एक बार फिर से बॉलीवुड में कदम रखा। माधुरी दीक्षित हाल ही में फिल्म कलंक में संजय दत्त के साथ नजर आई थीं।
...