Saturday, Nov 23, 2024 | Last Update : 02:27 PM IST
# मीटू इंडिया अभियान महिलाओं के लिए चलाया गया वो अभियान है जिसके तहत किसी भी महिला के साथ यौन उत्पीड़न व शोषण किए जाने पर महिला शिकायत कर सकती है। इस अभियान के तहत उन महिलाओं को भी प्रोत्साहित किया जाता है जो डर और खौफ के कारण अपने साथ हुए शोषण को उजागर करने में झिझकती है।
# मीटू इंडिया अभियान के तहत महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका गांधी ने कहा कि यौन उत्पीड़न और शोषण को लेकर मन में बना हुआ गुस्सा कभी नहीं जाता। उन्होंने राष्ट्रीय राजधानी में संवाददाताओं से कहा कि वह बहुत खुश हैं कि #मी टू इंडिया अभियान भारत में भी शुरू हो गया है और इससे महिलाओं को सामने आकर शिकायत करने का हौसला मिला है।
यौन शोषण के खिलाफ शुरू हुए #मीटू अभियान के तूफान ने सोमवार को तब और जोर पकड़ लिया जब कई महिलाओं ने मनोरंजन और मीडिया जगत में यौन शोषण से जुड़े अपने अनुभव साझा किए है। पिछले कुछ सालों में कथित यौन शोषण का शिकार बनीं महिलाओं ने इस अभियान के तहत अपने कथित गुनहगारों के नाम सार्वजनिक किए है जिसे ले कर #मीटू अभियान में मानों बाढ़ आ गई है। वहीं #मीटू इंडिया के तहत दिल्ली में अंग्रेजी के एक प्रमुख अखबार के ब्यूरो प्रमुख ने यौन शोषण में अपना नाम आने के बाद पद से इस्तीफा दे दिया है।
बता दें कि हाल ही में नाना पाटेकर के खिलाफ तनुश्री दत्ता के योन शोषण का आरोपों लगाया है। आपको बता दें कि बॉलीवुड से फरहान अख्तर, प्रियंका चोपड़ा, ट्विंकल खन्ना, स्वरा भास्कर आदि बालीवुड सितारों ने इस मामले में दत्ता का समर्थन किया है। बहरहाल, पाटेकर ने इन दावों से इंकार किया है।
...