किंग ऑफ कॉमिडी महमूद का है आज जन्मदिन

Saturday, Jan 04, 2025 | Last Update : 03:39 PM IST


किंग ऑफ कॉमिडी महमूद का है आज जन्मदिन

लोगों को हसाने वाले अभिनेता का जिवन संघर्षों से भरा हुआ था।
Sep 29, 2017, 11:48 am ISTEntertainmentAazad Staff
Mahmood
  Mahmood

कॉमेडियन के कद को बढ़ा कर हिरों के स्टेज तक ले जान वाले गुजरे जमाने के मशहूर कॉमेडियन महमूद का आज ही के दिन जन्म हुआ था। हास्य अभिनेता महमूद की हर अदा आज भी लोगों को हसने के लिए मजबूर कर देती है। महमूद गुजरे जमाने में अकेले ऐसे अभिनेता थे जिनकी पोटो फिल्मों के बैनर में लगे हिरों के साथ हुआ करती थी।अभिनेता महमूद को ये मुकाम काफी संघर्ष के बाद हासिल हुआ।

फिल्मों में महमूद को पहले छोटे रोल ही करने को मिला करते थे। 1961 में फिल्म ससुराल में पहली बार बड़ा रोल करने का मौका मिला फिर क्या था महमूद ने अपनी हास्य अदाओं से दर्शकों को अपना दिवाना बना लिया। फिल्म ससुराल महमूद की पहली हिट फिल्म साबित हुई।

80 के दश्क में अभिनेता महमूद ने फिल्में करने कम कर दिए। फिल्म अंदाज अपना अपना उनकी आखरी फिल्म थी जो आज भी दर्शकों को काफी हसाती है। ये फिल्म हिट साबित हुई थी।

कई  फिल्मों के लिए महमूद को सर्वश्रेट हास्य अभिनेता का पुरस्कार मिला है। इन्होने 300 से भी ज्यादा फिल्मों में काम किया। इनकी कई फिल्में आज भी लोगों को अपना दिवाना बना देती है इनमें पड़ोसन, कशमीर की कली, कुवारा बाप , प्यार किये जा जैसी फिल्में शामिल है।  

...

Featured Videos!