Monday, Dec 23, 2024 | Last Update : 05:32 AM IST
फिल्म मणिकर्णिका एक बार फिर से विवादों में आ गई है। फिल्म को लेकर करणी सेना ने विरोध जताते हुए बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत को धमकी दी है कि अगर उन्होंने संगठन के खिलाफ बोलना बंद नहीं किया तो वे उनका करियर खराब कर देंगे और उनकी फिल्म का सेट जला देंगे।
गौरतलब है कि कंगना ने कुछ दिन पहले करण सेना का विरोध जताते हुए कहा था कि मणिकर्णिका को लेकर परेशान किया तो वे बर्बाद कर देंगी। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा था कि वह भी राजपूत हैं और करणी सेना को खत्म कर देंगी।
बता दें कि फिल्म 'मणिकर्णिका' को लेकर करणी सेना ने आपत्ति जताई थी। करणी सेना के लोगों ने प्रड्यूसर्स को लिखा था कि अगर फिल्म में झांसी की रानी की छवि खराब दिखाई गई या फिर उनका किसी अंग्रेज के साथ अफेयर दिखाया गया तो मेकर्स को इसका अंजाम भुगताना होगा। इसका जवाब देते हुए कंगना ने कहा था कि उनकी फिल्म को 4 इतिहासकारों ने मंजूरी दी है। इसके अलावा फिल्म सेंसर बोर्ड से भी पास हो चुकी है।
कंगना ने अपने जवाब में कहा था कि करणी सेना को यह बात साफ-साफ बताई जा चुकी है और इसके बावजूद अगर वह मुझे परेशान करने की कोशिश कर रहे हैं, तो मैं इस पर यह कहना चाहूंगी कि अगर वह शांत नहीं हुए तो उन्हें भी यह जानना चाहिए कि मैं भी राजपूत ही हूं और मैं उन सबको बर्बाद कर दूंगी।
...