Wednesday, Jan 01, 2025 | Last Update : 09:32 PM IST
विवादों में घिरी फिल्म पद्मावती के नाम को लेकर एक बार फिर बवाल बढ़ता जा रहा है। फिल्म पद्मावती का नाम बदलकर पद्मावती करने के विरोध में करणी सेना फिर से सरकार और सेंसर बोर्ड के सामने खड़ी हो गई है। लगातार विवादों के कारण फिल्म में पहले ही कई सीन को हटा दिया गया है।
इसके बावजूद करणी सेना फिल्म को किसी भी हालत में रिलीज नहीं होने देना चाहती। करणी सेना ने खुली चेतावनी देते हुए कहा है कि फिल्म को अगर हिन्दुस्तान में रिजीज किया जाता है तो शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन को हिंसक रुप दे दिया जाएगा। इसके साथ ही उन्होने कहा है कि सिनेमाघरों को आग के हवाले कर दिया जाएगा।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक फिल्म पद्मावती की समीक्षा करने वाले विशेष स्क्रीनिंग पैनल ने अपने विचारों में बताया कि फिल्म के कुछ तथ्य राजपूत और मुस्लिम समाज को आहत कर सकते हैं, लेकिन सेंसर बोर्ड प्रमुख ने इन विचारों पर गौर नहीं किया। बता दे कि फिल्म पद्मावती को लेकर करणी सेना का मानना है रानी पद्मावती कि छवि को नुकसान पहुंचाया गया है, जिससे विश्वभर में पद्मावती की छवि पर नकारात्मक प्रभाव पड़ेंगे।
...