Saturday, Dec 28, 2024 | Last Update : 12:50 AM IST
आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए कांग्रेस मध्य प्रदेश में बेहतर प्रदर्शन व जीत की मंशा लिए हुए उम्मीदवारों की तलाश में जुटी है। यही कारण है कि भोपाल संसदीय क्षेत्र से करीना कपूर को उम्मीदवार बनाए जाने की मांग उठी है। इस संदर्भ में कांग्रेस पार्षद योगेंद्र सिंह चौहान उर्फ गुड्डू चौहान ने पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी को पत्र लिखा है।
चौहान ने कहा है कि करीना को उम्मीदवार बनाए जाने से कांग्रेस को भोपाल में विजयश्री प्राप्त होगी। इसलिए, पार्टी को अभिनेत्री को उम्मीदवार बनाना चाहिए। जब इस मामले में अभिनेत्री करीना कपूर की राय ली गई तो उन्होंने कहा कि मेरा फोकस केवल फिल्मों में हैं। मेरे चुनाव लड़ने की खबरों में कोई सच्चाई नहीं है। मुझे किसी भी पार्टी ने चुनाव लड़ने के लिए अप्रोच नहीं किया है।
गौरतलब है कि भोपाल लोकसभा सीट भाजपा का गढ़ बन गया है। पिछले 30 सालों से इस सीट पर भाजपा का कब्जा है। 1989 में इस सीट से हारने के बाद कांग्रेस ने करीना के ससुर मंसूर अली खान पटौदी को 1991 में भोपाल लोकसभा सीट से प्रत्याशी बनाया था, चुनाव प्रचार के दौरान उन्होंने क्रिकेटर कपिल देव के साथ-साथ अपनी पत्नी एवं बॉलीबुड अभिनेत्री शर्मिला टैगोर जैसी हस्तियों को शामिल किया था हालांकि उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।
...