Wednesday, Jan 01, 2025 | Last Update : 10:29 PM IST
संजय लीला भंसाली की फिल्म को सेंसर बोर्ड ने भले ही हरी झंडी दे दी लेकिन करणी सेना अब भी फिल्म को लेकर विवाद छेड़े हुए है।इस फिल्म को लेकर करणी सेना विरोध करते हुए सेंसर बोर्ड के सामने धरना दिया। करणी सेना ने मांग की है कि फिल्म को बैन कर दिया जाए। ये विरोध प्रदर्शन शुक्रवार को सुबह किया गया है।
इस फिल्म को लेकर करणी सेना का कहना है कि वो इस फिल्म को किसी भी हालत में देश के अंदर रिलीज नहीं होने देगे। करणी सेना का मनना है कि इस फिल्म में पद्मावत के गलत छवी को दर्शाया गया है।
इस दौरान पुलिस ने कुछ लोगों को अरेस्ट भी किया है। इस विरोध प्रदर्शन को सुखदेव सिंह गोगामेरी के नेतृत्व में किया गया। फिल्म रिलीज हुई तो ये राजपूत समाज की संस्कृति को बर्बाद कर देगी। साथ ही आपको बता दें कि सेंसर बोर्ड ने इस फिल्म की अनुमति दे दी है और फिल्म 25 जनवरी को रिलीज होगी।
...