फिल्म पद्मावत को सेंसर बोर्ड से हरी झंडी मिलने के बाद भी करणी सेना ने जताया विरोध

Saturday, Nov 23, 2024 | Last Update : 08:56 PM IST

फिल्म पद्मावत को सेंसर बोर्ड से हरी झंडी मिलने के बाद भी करणी सेना ने जताया विरोध

फिल्म गुजरात, मध्यप्रदेश, राजस्थान सब जगह होगी बैन - करणी सेना
Jan 13, 2018, 1:51 pm ISTEntertainmentAazad Staff
Padmavat
  Padmavat

संजय लीला भंसाली की फिल्म को सेंसर बोर्ड ने भले ही हरी झंडी दे दी लेकिन करणी सेना अब भी फिल्म को लेकर विवाद छेड़े हुए है।इस फिल्म को लेकर  करणी सेना विरोध करते हुए सेंसर बोर्ड के सामने धरना दिया। करणी सेना ने मांग की है कि फिल्म को बैन कर दिया जाए। ये विरोध प्रदर्शन शुक्रवार को सुबह किया गया है।

इस फिल्म को लेकर करणी सेना का कहना है कि वो इस फिल्म को किसी भी हालत में देश के अंदर रिलीज नहीं होने देगे। करणी सेना का मनना है कि इस फिल्म में पद्मावत के गलत छवी को दर्शाया गया है।  

इस दौरान पुलिस ने कुछ लोगों को अरेस्ट भी किया है। इस विरोध प्रदर्शन को सुखदेव सिंह गोगामेरी के नेतृत्व में किया गया। फिल्म रिलीज हुई तो ये राजपूत समाज की संस्कृति को बर्बाद कर देगी। साथ ही आपको बता दें कि सेंसर बोर्ड ने इस फिल्म की अनुमति दे दी है और फिल्म 25 जनवरी को रिलीज होगी।

...

Featured Videos!