Saturday, Jan 04, 2025 | Last Update : 02:54 PM IST
उनको मेडिकल ट्रीटमेंट की जरुरत है कुछ लोग इसके पीछे कारण यह बता रहे हैं। कि उनके शो की टीआरपी गिर रही थी। जिसकी वजह से शो को बंद करना पड़ा और इस टेंशन से कपिल शर्मा की तबीयत खराब थी और उन्हें मेडिकल ट्रीटमेंट लेना पड़ा। पर असल में बात यह है कि जब कपिल शर्मा से इन सब के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने बताया कि मैं 10 साल से इस इंडस्ट्री में काम कर रहा हूं और मैंने बिना ब्रेक लिए लगातार काम किया है, और अगर आप बिना ब्रेक लिए लगातार काम कर रहे हैं तो चिंता, परेशानी, शुगर प्रॉब्लम यह सब छोटी मोटी बीमारियां तो होती ही रहती है। इसके लिए मुझे बिल्कुल भी टाइम नहीं मिल रहा था कि मैं मेडिकल चेकअप करा लूँ। बस इसीलिए मैंने थोड़ा सा ब्रेक लेने को सोचा है। क्योंकि मैं अपनी सेहत के साथ काफी दिन से खिलवाड़ कर रहा हूं या यूं कह लीजिए कि मैं काफी समय से अपने हेल्थ को नजरअंदाज कर रहा हूं। बस अब उस पर फोकस करना चाहता हूं। ताकि भविष्य में कोई परेशानी ना हो।
साथ ही में उन्होंने बताया कि मैं अपने शो को नहीं छोड़ने वाला हूं, बल्कि मैं जब अच्छे से ट्रीटमेंट करवा लूंगा और हर बीमारी से मुक्त हो जाऊंगा, उसके बाद Sony TV पर जल्द ही वापसी करूंगा। परंतु उससे पहले मैं अपनी फिल्म फिरंगी की प्रमोशन करूंगा। मैंने सोनी टीवी के साथ बहुत समय तक काम किया है। मेरा उनके साथ अलग अटैचमेंट है और सोनी टीवी के बॉस बहूत ही सपोर्टेड है। बस थोड़ा सा आप लोगों को इंतजार करना पड़ेगा, जब तक मेरा ट्रीटमेंट अच्छे से खत्म नहीं हो जाता।
...