कपिल के शो पर लग गया ताला

Saturday, Jan 04, 2025 | Last Update : 02:53 PM IST

कपिल के शो पर लग गया ताला

सुनील पाल का यूट्यूब पर जारी किया गया वीडियो काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में सुनील पाल ने कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर को कहा द कपिल शर्मा शो को बंद कराकर मिल गई दोनों को शांति
Sep 4, 2017, 4:41 pm ISTEntertainmentAazad Staff
Kapil Sharma and Sunil Grover
  Kapil Sharma and Sunil Grover

लोगो पर अपनी कॉमेडी का जादू बिखेरने वाले कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर के बीच हुई झड़प ने सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाले शो द कपिल शर्मा शो पर ताला लग चूका है जी हाँ आपने सही सुना। सुनील ग्रोवर के शो से चले जाने के बाद से मानो शो की रौनक ही चली गई।  वैसे तो कपिल शर्मा ने शो को सुनील ग्रोवर के बिना चलने की लाख कोशिश की लेकिन शो को चला नहीं सके।  शो के बंद होने का एक कारण कपिल शर्मा का लम्बे समय से बीमार होना भी बताया जा रहा है जिसकी वजह से वो शो पार ध्यान नहीं दे पा रहे है।

कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर के बीच अनबन को लेकर कॉमेडी कलाकार सुनील पाल ने यूट्यूब पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमे वो कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर को बोल रहे है कि तुम दोनो कलाकार ने आखिरकर शो को बंद ही करा दिया अब  आप दोनों को ख़ुशी मिल रही होगी।  सुनील ने साथ ही कहा कि ये दोनों कलाकार अगर मिल कर एक साथ काम करते तो कॉमेडी को बहुत आगे ले जाते और कॉमेडी इनको।  बहरहाल दोनों कलाकारों के बीच में दोस्ती तो नहीं हो सकी और शो बद हो गया। सुनील पाल ने अपने वीडियो में दोनों के लिए कहा की अब शायद आप दोनों के मन को शांति मिल गई होगी।

बहरहाल आप को बता दे की द कपिल शर्मा शो की जगह एक नया शो जल्द आपको हँसाने आने वाला है. गौरतलब है ९ साल पहले स्टारप्लस पर लाफ्टर चलेंगे शो की शुरुआत हुई थी जिनमे कपिल शर्मा , सुनील पाल,राजू श्रीवास्तव, खुरेशी, जैसे कलाकारों ने कॉमेडी की थी. एक बार भी ये शो परदे पर वापसी करने वाला है. 

...

Featured Videos!