Saturday, Jan 04, 2025 | Last Update : 02:54 PM IST
रितिक रोसन और कंगन राणावत के बीच की रंजिशों ने एक बार फिर से रफ़्तार पकड़ ली है। ह्रितिक रोशन और कंगना राणावत के बीच चले अफेयर ने सोशल मीडिया पर काफी सुर्खिया बटोरी थी और एक बार फिर से एक टॉक शो में कंगना ने ह्रितिक रोशन को लेकर कुछ ऐसा कहा है जिससे वो फिर से सुर्खियां में छा गई है।
ह्रितिक और कंगना के बीच बढ़ती नजदीकियों के कारण दोनों ने शादी करने का फैसला किया था लेकिन ह्रितिक अपनी शादी शुदा जिंदगी को खत्म नहीं करना चाहते थे। कंगना का दिए गए इंटरव्यू में कहना था की ऋतिक ने उनसे कहा था की उनके घर में तलाक नहीं चलता लेकिन सूजैन खान के तलाक देने के बाद ह्रितिक ने शादी करने की बात कही थी। टॉक शो में कंगना का ये बयान दिए जाने के बाद सुजैन खान ने ट्वीट कर अपनी और ह्रितिक की एक शेल्फी पोस्ट कर कहा है की किसी में इतनी ताकत नहीं की वो दो आत्माओ को अलग कर सके।
...