रितिक रोशन को लेकर कंगना राणावत एक बार फिर से सुर्खियों में

Saturday, Jan 04, 2025 | Last Update : 02:54 PM IST

रितिक रोशन को लेकर कंगना राणावत एक बार फिर से सुर्खियों में

ह्रितिक रोशन के सपोर्ट में उतरी सुजैन खान कंगना को दिया करारा जवाब कहा किसी में इतनी ताकत नहीं की वो दो आत्माओ को अलग कर सके।
Sep 4, 2017, 12:48 pm ISTEntertainmentAazad Staff
Suzanne Khan
  Suzanne Khan

रितिक रोसन और कंगन राणावत के बीच की रंजिशों ने एक बार फिर से रफ़्तार पकड़ ली है। ह्रितिक रोशन और कंगना राणावत के बीच चले अफेयर ने सोशल  मीडिया  पर काफी सुर्खिया बटोरी थी और एक बार फिर से एक टॉक शो में कंगना ने ह्रितिक रोशन को लेकर कुछ ऐसा कहा है जिससे वो फिर से सुर्खियां में छा गई है।  

Suzanne Khan Instagram PostSuzanne Khan Instagram Post

ह्रितिक और कंगना के बीच बढ़ती नजदीकियों के कारण दोनों ने शादी करने का फैसला किया था लेकिन  ह्रितिक अपनी शादी शुदा जिंदगी को  खत्म नहीं करना चाहते थे। कंगना का दिए गए इंटरव्यू में कहना था की ऋतिक ने उनसे कहा था की उनके घर में तलाक नहीं चलता लेकिन सूजैन खान के तलाक देने के बाद ह्रितिक ने शादी करने की बात कही थी। टॉक शो में कंगना का ये बयान दिए जाने के बाद सुजैन खान ने ट्वीट कर अपनी और ह्रितिक की एक शेल्फी पोस्ट कर कहा है की किसी में इतनी ताकत नहीं की वो दो आत्माओ को अलग कर सके।

...

Featured Videos!