Saturday, Jan 04, 2025 | Last Update : 03:29 PM IST
बॉलीबुड की सिमरन काजोल ने फिल्म इंडस्ट्री को कई हीट फिल्में दी है। डायरेक्टर करण जौहर जो अपनी हर फिल्म के लिए काजोल को अपना लक्की चार्म मानते आए है।
आप सोच रहें होंगे की काजोल का बेटा अभी तो काफी छोटा है तो उसे फिल्म में ब्रेक कैसे मिलने वाला है तो जनाब हम आपको बता दें कि रियल लाईफ में नहीं रील लाईफ में फिल्म कभी खुशी कभी गम के जिब्रान खान जिन्होने फिल्म में काजोल के बेटे कृष का रोल किया था उनको करण ने फिलहाल ब्रेक देने से मना कर दिया है।
करण जौहर की धर्मा प्रोडक्शन बैनर के तले बन रही फिल्म ब्रह्मास्त्र में करण ने जिब्रान को असिस्टेंट डायरेक्ट के रुप में कास्ट किया है इस फिल्म के लिए करण का मानना है कि उनका चहरा अभी मैच्योर नहीं है।इसलिए उन्हें कुछ समय परदे के पीछे रहकर काम करना चाहिए जिब्रान पिछले काफी समय से अपने बॉलीवुड डेब्यू की तैयारी में हैं। बहरहाल फिल्म ब्रह्मास्त्र अब तक की सबसे महंगी फिल्म बताई जा रहीं है।
...