Sunday, Dec 29, 2024 | Last Update : 06:41 AM IST
बॉलीवुड अभिनेता इरफान खान इन दिनों लंदन में कैंसर की बीमारी से जूझ रहे है। इरफान खान ने हाल ही में अपना छठा और आखिरी कीमो कराया है । इससे पहले उनके 5 कीमो थैरेपी के सेशन हुए थे। पांचवे कीमो के बाद उन्हें काफी कमजोरी महसूस होने लगी थी जिसके बाद उन्हे अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इरफान ने अपने ट्वीटर अकॉउंट पर इसकी जानकारी दी है। इसके साथ ही इमरान ने अमेजॉन प्राइम के बैनर तले बनाई जा रही वेब सीरीज गोरमिंट को छोड़ने का फैसला किया है।
इरफान ने अपनी बीमारी के चलते वेब सीरीज गोरमिंट को छोड़ दिया है। इस बारे में इरफान ने खुद सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिख इसकी जानकारी दी । बता दें कि इरफान की तरह बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे भी इस वक्त न्यूयॉर्क में कैंसर का इलाज करा रही हैं। वहीं इन दोनों की अच्छी सेहत के लिए इनके फैन्स दुआ मांग रहे हैं।
...