Sunday, Dec 29, 2024 | Last Update : 11:30 PM IST
बॉलीवुड अभिनेता इरफान खान एक ऐसी बीमारी से जूझ रहे है जो बेहद ही दूर्लब बीमारी है इस बीमारी का नाम न्यूरोइंडोक्राइन ट्यूमर (एनईटी) है ये बीमारी एक लाख में से महज 5 लोगों को होने वाली बीमारी है। यह बीमारी अगर समय पर पहचान में न आए तो यह घातक कैंसर का रूप ले लेता है। इरफान की समस्या कितनी गंभीर है इसका अंदाजा ट्यूमर के साइज और लोकेशन पर निर्भर करता है. फिर भी इसके ठीक होने की उम्मीदें जताई गई हैं।
पिछले दिनों इस बीमारी के पता चलने पर इरफान ने सोशल मीडिया पर लिखा था कि जिंदगी में अचानक कुछ ऐसा हो जाता है जो आपको आगे लेकर जाती है। मेरी जिंदगी के पिछले कुछ दिन ऐसे ही रहे हैं। मुझे न्यूरो इंडोक्राइन ट्यूमर नामक बीमारी हुई है. लेकिन मेरे आसपास मौजूद लोगों के प्यार और ताकत ने मुझमें उम्मीद जगाई है
बता दें कि इरफान ने अपनी बीमारी की बात सोशल मीडिया पर साझा की थी । इरफान खान ने अपनी सेहत की जानकारी देते हुए सोशल मीडिया पर लिखा था कि 'कभी-कभी जिंदगी आपको ऐसे झटके देते है कि जब आपकी आंख खुलती है तो आपकी जिंदगी पूरी तरह से हिल चुकी होती है। पिछले 15 दिनों में मेरी जिंदगी एक सस्पेंस स्टोरी बन गई है। मुझे नहीं पता था कि दुर्लभ कहानी को ढूंढते-ढूंढते मुझे एक दुर्लभ बीमारी मिल जाएगी। मैनें कभी हार नहीं मानी है और ना ही मानूंगा। मैं हमेशा अपने फैसलों और इच्छाओं के लिए लड़ता रहा हूं और अब भी लड़ूंगा। मेरा परिवार और मेरे दोस्त मेरे साथ हैं और हम इस मुश्किल से उबरने की पूरी कोशिश कर रहे हैं।
बहरहाल अपनी इस बीमारी को लेकर इरफान ने सोशल मीडिया पर लिखा, इसके इलाज के लिए मैं विदेश जा रहा हूं. मेरी सभी से प्रार्थना है कि वे मेरे लिए दुआएं करते रहें. मेरी बीमारी को लेकर न्यूरो की जो अफवाह फैलाई जा रही है, इसके लिए बता दूं कि न्यूरो हमेशा ब्रेन के लिए नहीं होता. जिन लोगों ने मेरे बयान का इंतजार किया, मुझे उम्मीद है कि मैं फिर से और स्टोरी लेकर वापस आऊंगा।
...