Friday, Dec 05, 2025 | Last Update : 09:55 PM IST
बॉलिवुड के स्टार ऋतिक रोशन अपनी बेहतरीन अदाकरी से लोगों को अपना दिवाना बना चुके है। कोई मिल गया, कृष, और कबिल जैसी हिट फिल्मों करने वाले स्टार ऋतिक रोशन निर्देशक विकास बहल की अगली फिल्म में बहुत जल्द नजर आने वाले है। फिल्म में ऋतिक का किरदार एक शिक्षक का होगा। निर्देशक विकास बहल आनंद कुमार के जिवन पर आधारित फिल्म को पर्दे पर लाने वाले है। आनंद कुमार बिहार के शहर पटना से है जो हर साल आईआईटी जेईई परिक्षा के लिए गरिब बच्चों को मुफ्त में पढ़ाते है और इस काबिल बनाते है की वो आईआईटी में प्रवेश पा सके। आनंद के प्रयास की ये दासता काफी कार्यगर रही है।
...