मुश्किल में ऋतिक रोशन की फिल्म सुपर ३०, जाने क्या है पूरा मामला

Saturday, Nov 23, 2024 | Last Update : 05:12 AM IST

मुश्किल में ऋतिक रोशन की फिल्म सुपर ३०, जाने क्या है पूरा मामला

फिल्म “सुपर ३०” एक बार फिर से विवादों में है। इस फिल्म में एक्टर ऋतिक रोशन ने आनंद कुमार के किरदार को पर्दे पर बखूबी उतारा है। जो पटना में सुपर ३० के संस्थापक हैं और छात्रों को कोचिंग कराते हैं। यह फिल्म १२ जुलाई २०१९ को रिलीज होनी है।
Jun 15, 2019, 3:24 pm ISTEntertainmentAazad Staff
Super 30
  Super 30

ऋतिक रोशन की आने वाली फिल्म 'सुपर ३०' एक बार फिर विवादों में घिरती नजर आ रही है। ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ही फिल्म सुपर ३० कई तरह के मुश्किल का सामना कर रही है। इस फिल्म की रिलीज को लेकर आईआईटी गुवाहाटी के छात्रों ने रोक की मांग की है। इसको लेकर कोर्ट में याचिका भी दी गई है।

दरअसल आनंद कुमार के खिलाफ आईआईटी गुवाहाटी के चार छात्रों ने केस फाइल किया है। जिसमें उन्होंने उन २६ स्टूडेंट्स की सूची मांगी है जिन्होंने सुपर ३० से कोचिंग के बाद आईआईटी में एडमिशन लिया है। बता दें कि ये केस आठ महीने पहले फाइल किया गया था। आनंद कुमार ने कोर्ट में इसका जवाब नहीं दिया है। ऐसे में छात्रों ने नए सिरे से कोर्ट से मांग की है कि जवाब ना मिलने तक फिल्म की रिलीज को रोका जाए।

अविनाश बरो, विकास दास, मनजीत डोले और धनीराम ने मिलकर आनंद कुमार के खिलाफ ये पीआईएल दर्ज किया गया है। बता दें कि इससे पहले भी फिल्म सुपर ३० कई बार मुश्किलों में घिर चुकी है। आनंद कुमार और उनकी सफलता पर भी कई बार सवाल उठते रहे हैं। इतना ही नहीं इस फिल्म के डायरेक्टर विकास बहल पर भी मीटू के तहत आरोप लगाए गए थे। जिसकी वजह से उन्हें कुछ समय के लिए फिल्म से बाहर भी होना पड़ा था।

...

Featured Videos!