गुलशन कुमार बर्थडे स्पेशल : 90 के दशक में सबसे ज्यादा टैक्स देने वाले व्यक्ति

Saturday, Oct 26, 2024 | Last Update : 06:57 AM IST

गुलशन कुमार बर्थडे स्पेशल : 90 के दशक में सबसे ज्यादा टैक्स देने वाले व्यक्ति

गुलशन कुमार के जीवन पर आधारित फिल्म बनने जा रही है जिसका नाम मोगुल रखा गया है।
May 5, 2018, 12:48 pm ISTEntertainmentAazad Staff
Gulshan Kumar
  Gulshan Kumar

संगीतकार गुलशन कुमार का जन्म पांच मई, 1951 को हुआ था। गुलशन कुमार का प्रारंभिक जीवन बहुत संघर्षों से भरा हुआ रहा है। शुरुआती दिनों में गुलशन कुमार अपने पिता के साथ दिल्ली की दरियागंज मार्केट में जूस की दुकान चलाया करते थे। हालांकि कुछ समय बाद उन्होने दिल्ली में ही कैसेट्स की दुकान खोली जहां वो सस्ते में गानों की कैसेट्स बेचते थे।

कुछ साल बाद गुलशन कुमार ने खुद का ‘सुपर कैसट इंडस्ट्री’ नामक ऑडियो कैसट्स ऑपरेशन की शुरुआत की काम में लगातार सफलता मिसती चली गई और इन्होने  नोएडा में खुद की म्यूजिक प्रोडेक्शन कंपनी खोली जो टी सीरीज से आज हर घर में प्रचलित हो गई। टी-सीरीज आज भी सबसे प्रसिद्ध म्यूजिक प्रोडेक्शन कंपनी है।

गुलशन कुमार ने भक्ति गानों से करोड़ो दिलो पर राज किया। आज भी मंदिरों और तीर्थ स्थानों पर इनकी मधुर गाने की आवाज आपको सुनने को मिल ही जाएगी। गुलशन कुमार ने कई भक्ती गानों के साथ फिल्मी गाने भी गाए है। गायिका अनुराधा पौडवाल के साथ गाए गए गाने को लोग काफी पसंद किया करते थे।

इस कारण की गई थी गुलशन कुमार की हत्या -
गुलशन कुमार 1992-93 में सबसे ज्यादा टैक्स देने वालों में से थे। ऐसा माना जाता है कि गुलशन ने मुंबई के अंडरवर्ल्ड की जबरन वसूली की मांग के आगे झुकने से मना कर दिया था, जिसके कारण उनकी हत्या कर दी गई। बता दें कि 12 अगस्त, 1997 को मुंबई में एक मंदिर के बाहर गोली मारकर गुलशन की हत्या कर दी गयी थी।

...

Featured Videos!