Sunday, Dec 29, 2024 | Last Update : 06:44 AM IST
शराब कारोबारी व बैंक से 9 हजार करोड़ का कर्ज के लेकर देश से फरार हुए विजय माल्या पर फिल्म बन रही है। इस फिल्म के मुख्य किरदार में गोविंदा को कास्ट किया गया है। सूत्रों की माने तो गोविंदा इस फिल्म में विजय माल्या के रूप में नजर आ सकते है। हालांकि इस बात की अभी तक सार्वजनिक तौर पर पुष्टी नहीं की जा सकी है। बता दें कि इस फिल्म को सेंसर बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष पहलाज निहलानी प्रड्यूस और डायरेक्ट कर रहे हैं।
खबरों की माने तो इस फिल्म में माल्या के इंटरनैशनल स्कैम्स को दिखाया जाएगा। बता दें कि पिछले हफ्ते निहलानी ने गोविंदा के साथ फिल्म का एक गाना शूट किया। इस गाने का लुक, थीम, म्यूजिक सबकुछ किंगफिशर के कैलेंडर के थीम के अनुसार था।
इस फिल्म में विजय माल्या के सारे शेड्स को दिखाया जाएगा। जैसे कि उनका शुरुआती जीवन। बहरहाल इस फिल्म के अगस्त तक रिलीज होने की उम्मीद जताई जा रही है।
...