Saturday, Jan 04, 2025 | Last Update : 03:36 PM IST
बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार जल्द ही नए किरदार में दिख सकते है। उनकी अगली फिल्म करण जौहर के प्रोडक्शन हाउस धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले प्रोड्यूस की जा रही है ।
अक्षय की अप कमिंग फिल्म का नाम केसरी है। इस फिल्म को २०१९ होली के मौके पर रिलीज किया जाएगा। इस फिल्म की कहानी सारागढ़ी में हुई लड़ाई पर आधारित है। फिल्म का निर्देशन अनुराग सिंह कर रहे हैं।
बहरहाल, इस फिल्म के लिए अक्षय कुमार को फाइनल कर लिया गया है वहीं फिल्म में मुख्य किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस कैटरीना कैफ को लिया जा सकता है। हांलाकि इस फिल्म के लिए पहले परिणीति चोपड़ा को लिया गया था लेकिन मिली जानकारी के मुताबिक इस फिल्म के लिए अब कैटरीना कैफ का नाम सामने आ रहा है। अक्षय और कैटरीना की जोड़ी पहले भी कई फिल्मों में हीट हो चुकी है।
अक्षय और कैटरीना की पहली फिल्म नमस्ते लंदन थी जिसका बॉक्स ऑफिस कलेंशन काफी अच्छा रहा था। इसके बाद ये जोड़ी फिल्म हमको दीवाना कर गए जो २००६ में आई थी इसके बाद ये जोड़ी एक साथ फिल्म जोकर (२०१२) में नजर आई थी।
...