Saturday, Jan 04, 2025 | Last Update : 03:17 PM IST
रोहित शेट्टी की फिल्म गोलमाल अगेन का ट्रेलर रिलीज़ कर दिया गया है। फिल्म दीवाली के मोके पर रिलीज की जाएगी। फिल्म के ट्रेलर से एक बात तो साफ है कि फिल्म कॉमेडी से भर्पूर है जो दर्शकों को काफी पसंद आएगी। फिल्म में भूत-प्रेत को लेकर अच्छी कॉमेड़ी की गई है जिसे देखकर दर्शकों को बहुत हसी आने वाली है। बता दें की फिल्म की पूरी कहानी एक भूत बंगले पर टिकी हुई है जो फिल्म के अंत तक आपको बोर नहीं होने देगी। फिल्म की कहानी भूत-प्रेत , जादू टोना , झाड़-फूप जैसे किस्सो से जुड़ी हुई है लेकिन फिल्म में आपको डर नहीं बल्की कॉमेड़ी नजर आएगी।
फिल्म में अजय देवगन का किर्दार काफी रोचक है इसके साथ ही फिल्म में अरशद वारसी अपने नटखट किर्दार से दर्शकों का ध्यान अपनी और आकार्शित करते दिख रहे है।श्रेयस तलपड़े, तुषार कपूर, कुणाल खेमू ने भी फिल्म में काफी अच्छी कॉमेड़ी की है। गोलमाल अगेन में आपको दो नए चहरे देखने को मिलेंगे जो तबू और परिणीति चोपड़ा है। तबू का कॉमिक टाईमिंग देखकर आपको लगेगा कि वो क्यों इतनी सीरयस फिल्में करती हैं।फिल्म के ट्रेलर को देखकर कर ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म में काफी पैसे लगाए गए है।
...