Tuesday, Jan 14, 2025 | Last Update : 05:51 PM IST
अलीगढ़ के टप्पल थाना क्षेत्र में निर्ममता से की गई ढाई साल की मासूम की हत्या का मामला सामने आने के बाद से देशभर में आक्रोश है। घिनौनी और भयावह वारदात के पीछे की वजह महज १०.००० रुपये है। मृत बच्ची के पिता ने १० हजार रुपये का कर्ज लिया था. जब वो उसे नहीं चुका पाया तो आरोपियों ने बच्ची को अगवा कर लिया। क्षत-विक्षत हालत में उसका शव ४ दिन बाद उसका शव कूड़े की ढ़ेर में मिला। इस घटना के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर बॉलीवुड का गुस्सा फूट पड़ा है। सेलेब्स ने घटना की कड़ी निंदा करते हुए सख्त कार्रवाई की मांग की है।
अक्षय कुमार ने इस घटना को लेकर ट्वीट करते हुए लिखा, "बेबी ट्विंकल शर्मा के बारे में जानकर अत्यंत भयभीत, परेशान और नाराज हूं। हम अपने बच्चों के लिए ऐसी दुनिया नहीं चाहते हैं। हम इस जुर्म के लिए कड़ी सजा की मांग करते हैं। ट्विंकल के लिए न्याय।
वहीं अभिषेक बच्चन ने भी ट्वीट कर लिखा- बहुत घृणादायी और गुस्सेवाली घटना है। कोई भी शख्स ऐसा कैसे कर सकता है। नि:शब्द।
रवीना टंडन ने सोशल मीडिया पर लिखा- अलीगढ़ में तीन साल की बच्ची की हत्या और रेप बहुत ही डरावना है। उसके शरीर को विकृत कर दिया। बुराई, अमानवीय और बर्बरता को दिखाया। दोषी को फांसी मिलनी चाहिए। कानून को तेजी से काम करना चाहिए।
अनुपम खेर ने ट्वीट कर लिखआ - तीन साल की बच्ची के रेप पर गुस्सा है. ये बहुत डरावना, शर्मिंदा करने वाला और शब्दों से परे दुखद है. आरोपी को सार्वजनिक रूप से फांसी दी जानी चाहिए. इस जघन्य अपराध के लिए कोई अन्य सजा नहीं है। मैं बच्ची के लिए न्याय की मांग करता हूं।
...