फिल्म पद्मावती का फस्ट लूक हुआ रिलीज

Thursday, Dec 26, 2024 | Last Update : 11:45 AM IST

फिल्म पद्मावती का फस्ट लूक हुआ रिलीज

फिल्म पद्मावती की का पहला पोस्टर रिलीज कर दिया गया। फिल्म १ दिसंबर को सिनेमाधरों में दिखाई जाएगी। फिल्म की कहानी रानी पद्मावती की जिंदगी पर आधारित है। फिल्म में दीपिका पादुकोण मुख्य भूमिका में नजर आ रहीं है।
Sep 21, 2017, 2:04 pm ISTEntertainmentAazad Staff
Padmavati
  Padmavati

संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावती की का पहला पोस्टर रिलीज कर दिया गया। फिल्म १ दिसंबर को सिनेमाधरों में दिखाई जाएगी। नावरात्री के पावन अवसर पर फिल्म का फस्ट लुक रिलीज करने का मक्सद भारतीय संस्कृति को उजागर करने से है। फिल्म में दीपीका ने भारतीय संस्कृती को बहुत ही खुबसूरती से उजागर करने की कोशिश की है।

बता दें की फिल्म की कहानी रानी पद्मावती की जिंदगी पर आधारित है। फिल्म में दीपिका पादुकोण मुख्य भूमिका में  नजर आ रहीं है। वहीं  शाहिद कपूर फिल्म में दीपिका के पति यानी रावल रतन सिंह का किदार निभा रहे हैं।

फिल्म पद्मावती में रणवीर सिंह  अलाउद्दीन खिलजी के किरदार में है। आपको बता दे की इस फिल्म में रणवीर पहली बार  नेगेटिव रोल करते दिखेंगे। संजय लीला भंसाली, रणवीर सिंह और दीपीका पादुकोन की जोड़ी ने इस फिल्म से पहले भी दर्शकों को काफी इंटरटेन किया है।

गौरतलब है कि फिल्म 'गोलियों की रासलीला-रामलीला' ने बॉक्स ऑफिस पर सौ करोड़ की कमाई की थी इसके बाद ये जोड़ी फिल्म ‘बाजीराव मस्तानी' में नजर आई थी। इस फिल्म ने दर्शकों पर अपनी एक अलग पहचान छोड़ी थी। बहरहाल अब देखना ये है कि फिल्म पद्मावती बॉक्स ऑफिस पर कितना धमाल करती है। हालांकि फिल्म  शूटिंग के वक्त से ही काफी समस्याओं और विवादों में धिरी रही है।

...

Related stories

Featured Videos!