Saturday, Jan 04, 2025 | Last Update : 03:54 PM IST
जाने भी दो यारों से फिल्मों में अपनी पहचान बनाने वाले निर्देशक कुंदन शाह का शनिवार घर में दिल का दौरा बड़ने से निधन हो गया है। निर्देशक कुंदन शाह की फिल्मों और धारावाहिकों की रचनाएं ऐसी रही हैं, जिन्हें हर कोई देखना पसंद करता है।
वागले की दुनिया, सर्कस, ये जो है जिंदगी जैसे कई धारावाहिक आज भी लोगों की जहन में है। बता दें कि शाहरुख़ ख़ान का शुरुआती करियर में कुंदन शाह की अहम भूमिका रही है। शाहरुख़ ख़ान का शुरुआती करियर धारावाहिक सर्कस से ही शुरु हुआ था। बहराल लोगों को हसाने वाला ६९ वर्षीय र्देशक कुंदन शाह अब हमारे बीच नहीं रहे।
...