Saturday, Nov 23, 2024 | Last Update : 03:56 PM IST
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिहं के जीवन पर आधारित फिल्म ‘द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ को विजय रत्नाकर गुट्टे निर्देशित कर रहे है, साथ ही हंसल मेहता इसके क्रिएटिव निमार्ता हैं। इस फिल्म में मुख्य किरदार अनुपम खेर निभा रहे है। वह इस फिल्म से जुड़े पहलुओं को सोशल मीडिया पर पोस्ट करते रहते है।
अनुपम ने शुक्रवार को ट्वीट कर कहा, फिल्म 'द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर' में राम अवतार भारद्वाज को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के रूप में पेश कर रहा हूं। उन्होने आगे लिखा "मिलिए श्री राम अवतार भारद्वाज से पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के किरदार में।" फिल्म के बारे में बता दें कि यह संजय बारू की किताब पर आधारित है और यह तब की कहानी बताती है। संजय बारू मनमोहन सिंह जी के मीडिया सलाहकार थे। फिल्म में संजय बारू की भूमिका अक्षय खन्ना निभा रहे हैं।
बता दें कि इस फइल्म में नमोहन सिंह की बायोपिक में विनोद मेहता, सीताराम येचुरी, ए. राजा, एपीजे अब्दुल कलाम, लालू प्रसाद, मायावती, सुषमा स्वराज, अमर सिंह, कपिल सिब्बल, ज्योति बसु, प्रणब मुखर्जी, नटवर सिंह, पीवी नरसिम्हा राव, अजित पिल्लई, शिवराज पाटिल, अर्जून सिंह और उमा भारती जैसे नेताओं के किरदार भी शामिल हैं। इन सभी को मिलाकर फिल्म में कुल 140 एक्टर्स नजर आएंगे।
...