मशहुर सिंगर हार्ड कौर पर मुकदमा दर्ज, मोहन भागवत और सीएम योगी पर की थी अभद्र टिप्पणी

Saturday, Nov 23, 2024 | Last Update : 04:49 AM IST


मशहुर सिंगर हार्ड कौर पर मुकदमा दर्ज, मोहन भागवत और सीएम योगी पर की थी अभद्र टिप्पणी

हार्ड कौन ने सोशल मीडिया पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तस्वीर शेयर करते हुए उन्हें 'रेपिस्ट' और आरएसएस चीफ मोहन भागवत को 'आतंकवादी' कहा था। ऐसा करने के लिये उनके खिलाफ केस दर्ज किया गया।
Jun 20, 2019, 1:20 pm ISTEntertainmentAazad Staff
Hardkaur
  Hardkaur

पंजाब की मशहूर सिंगर हार्ड कौर सोशल मीडिया पर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर आपत्तिजनक टिप्पणी किए जाने के बाद “वाराणसी”  कैंट थाने में मामला दर्ज किया गया है। शिकायत करता ने कौर पर आमजनमानस की भावना को ठेस पहुंचाने  और अभद्र व अपमान जनक टिप्पणी करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने शिकायत करता के आधार पर हार्ड कौर पर धारा १५३ ए  १२४ ए ५००, ५०५ व ६६ आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है।

बता दें कि हार्ड कौर ने आरएसएस  मोहन भागवत को जातिवादी बताया और उन्होंने आतंकी घटनाओं के लिए मोहन भागवत और उनके संघटन आरएसएस को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने आगे कहा कि २६/११ मुंबई हमला हो या पुलवामा में अतंकी हमला। हार्ड कौर ने Who killed Karkare नामक किताब के फ्रंट पेज की तस्वीर पोस्ट की है जिसे एसएम मुशरिफ ने लिखा है।  वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तस्वीर शेयर करते हुए उन्हें ‘रेपिस्ट’ बताया है।

जानकारी के लिए आपको बता दें कि एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड (एटीएस) के प्रमुख हेमंत करकरे की साल २००८ में पाकिस्तानी आतंकवादियों ने २६/११ के हमले में हत्या कर दी थी। बहरहाल सोशल मीडिया पर इस तरह के विवादित बयान के बाद से उन्हें लगातार ट्रोल किया जा रहा है।

...

Featured Videos!