Saturday, Dec 28, 2024 | Last Update : 03:54 PM IST
दिशा पाटनी और टाइगर श्रॉफ के ब्रेकअप की खबरें इन दिनों काफी सुर्खियां बटोर रही हैं। इस बीच दिशा पाटनी के एक सरफिरे फैनस की वजह से इस मामले को और अधिक हवा दी जी रही है। मामला यह है दिशा पाटनी और टाइगर श्रॉफ दोनों एक रेस्त्रां में डिनर करने पहुंचे तभी वहां एक शख्स आया और वह दिशा के साथ सेल्फी लेने की जिद करने लगा। वह शख्स खुद को दिशा का फैन बता रहा था।
हालांकि दिशा ने पहले मना किया मगर अपने फैन की जिद को देख कर उन्होंने फोटो खिंचवाने की हामी भर दी। ऐसा करने पर दिशा फोटो के लिए राजी हो गईं लेकिन उसके बाद वह शख्स दिशा को छूने की कोशिश करने लगा। उस शख्स की हरकत देख टाइगर ने उसे फौरन रोका। इसके बाद मैनेजर आ गया और उसने उस आदमी को वहां बाहर निकलवा दिया।
बहरहाल टाइगर और दिशा ने भले ही कभी अपनी रिलेशनशिप को कबूल नहीं किया लेकिन वे अक्सर डिनर पर जाते और साथ में हैंग आउट करते दिख जाते हैं। लेकिन बीच में दोनों ने साथ में दिखना बंद कर दिया था। हालांकि अब खबरें आ रही है कि टाइगर इस मैटर को सुलझाने में लगे हुए हैं।
...