मोहम्मद यूसुफ से दिलीप कुमार बनने तक का सफर

Sunday, Dec 29, 2024 | Last Update : 07:30 AM IST

मोहम्मद यूसुफ से दिलीप कुमार बनने तक का सफर

दिलीप कुमार ने बॉलीवुड की कई दुखद प्रेम कहानियों में अहम किरदार निभाया था। जैसे देवदास, मेला, अंदाज आदि। इसी कारण से उन्हें बॉलीवुड में ट्रेजिडी किंग की उपाधि मिल गई।
Sep 10, 2018, 1:51 pm ISTEntertainmentAazad Staff
Dilip Kumar
  Dilip Kumar

हिंदी सिनेमा के महान कलाकार दिलीप कुमार उन हस्तीयों में सुमार है जिन्होने हिंदी सिनेमा को एक नई पहचान दिलाई आज भी वे करोड़ो दिलों पर राज करते हैं। ट्रेजिडी किंग’ दिलीप कुमार का असल नाम मोहम्मद यूसुफ था। दिलीप कुमार का नाम उन्हे  अभिनेत्री देविका रानी ने दिया था। पच्चीस वर्ष की उम्र में दिलीप कुमार देश के नंबर वन अभिनेता के रुप में जाने जाने लगे थे।

11 दिसंबर 1922 को पेशावर में दिलीप कुमार का जन्म हुआ था। दिलीप कुमार की प्रारंभिक शिक्षा नासिक के नजदीक देवलाली के प्रेस्टिजियस बर्नेस स्‍कूल में हुई। इनके पिता लाला गुलाम सरवर पेशावर और देवलाली के मशहूर फल विक्रेता थे। 1930 में इनका परिवार पेशावर से मुंबई आ गया। दिलीप कुमार 12 भाई बहन है।

दिलीप कुमार का फिल्मी सफर -

दिलीप कुमार का फिल्मी सफर 1940 में फिल्म ज्वार भाटा से शुरू हुआ था। हालांकि इस फिल्म से उन्हे इतनी कामयाबी नहीं मिल सकी। सन 1947 में आई 'जुगनू' में इन्होंने नूरजहां के साथ काम किया। यह उनकी पहली सबसे सफल फिल्‍म मानी जाती है। सन 1948 में आई फिल्म साहेब ने बॉक्‍स ऑफिस पर तहलका मचा दिया। फिर क्या था दिलीप कुमार ने लगातार कई हिट फिल्‍में दीं। मुगल ए आजम, मधुमति, देवदास, राम और श्याम, ’गंगा जमुना, क्रांति, दाग, यहूदी, पैगाम, और नया दौर में इन्होंने अपनी अदाकारी से लोहा मनवाया। दिलीप कुमार के ज्‍यादातर गाने मोहम्‍मद रफी ने गाए हैं। 1958 के बाद महमूद और मुकेश ने भी इनके कुछ गाने गाए हैं। दिलीप कुमार ने अपने फिल्मी सफर में 54 फिल्मों में काम किया।

1960 में आई सबसे बड़े बजट की ऐतिहासिक फिल्‍म मुगल-ए-आजम आई इस फिल्म में दिलीप कुमार ने सलीम का रोल निभाया था और मधुबाला ने एक दासी-पुत्री का रोल निभाया था। बता दें कि इस फिल्म का एक हिस्‍सा ही रंगीन में शूट किया गया था। हालांकि 44 साल बाद इस फिल्‍म को 2004 में उसके वास्‍तविक रूप को रंगीन वर्जन में तैयार कर फिल्‍म पुन: 2008 में रिलीज की गई। नए कलर वर्जन के बाद यह हिन्‍दी फिल्‍म 2008 में इतिहास की सबसे बड़ी हिट फिल्म रही।

दिलीप कुमार ने अपने से 22 साल छोटी सायरा बानो से शादी की …

दिलीप कुमार का काफी सालों तक मधुबाला के साथ असल जिंदगी में रोमांस चला। वो मधुबाला से शादी भी करना चाहते थे, लेकिन परिवार वालों से सहमती नहीं मिलने के कारण वे ये शादी नहीं कर सके। दिलीप कुमार ने 1980 में आसमां से शादी कर ली, थी मगर यह शादी ज्‍यादा समय तक नहीं टिकी। इसके बाद उन्‍होंने 1996 में अपने से 22 साल छोटी सायरा बानो से शादी की। जो आज भी एक मिशाल है। सायरा बानो और दिलीप कुमार की जोड़ी को सदा बहार जोड़ियों में गिना जाता है।

बॉलीवुड के महान नायक दिलीप कुमार को साल 2015 में पद्म विभूषण सम्मान से नवाजा गया। गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने उन्हे ये सम्मान मुंबई जा कर दिया था। इससे पहले दिलीप कुमार को 1991 में पद्म भूषण और 1994 में दादा साहब फालके पुरस्कार से भी सम्मानित कियी जा चुका हैं।

...

Featured Videos!