Saturday, Dec 28, 2024 | Last Update : 05:38 PM IST
बॉलीवुड अभिनेता दिलीप कुमार और उनकी पत्नी सायरा बानो ने बिल्डर समीर भोजवानी को मानहानि का नोटिस भेजा है। नोटिस में भोजवानी से माफी मांगने और अपने बयान से उन्हें बदनाम करने के बदले में 200 करोड़ रुपये हर्जाने की मांग की गई है। इस नोटिस में लिखा गया है कि, 'दिलीप कुमर और उनकी पत्नी सायरा बानो को मेंटली और फिजिकली टॉर्चर किया गया है जिसकी क्षतिपूर्ति के लिए भोजवानी 200 करोड़ रुपए हरजाने के तौर पर दे।
इसके साथ ही सायरा का आरोप है कि भोजवानी उनके बंगले पर मालिकाना हक का झूठा दावा कर रहा है और लोगों के बीच उनकी छवि खराब करना चाहता है। बता दें कि दिलीप कुमार का यह बंगला बांद्रा के पॉश इलाके पाली हिल में स्थित है।
बता दें कि दिलीप कुमार और सायरा बानो ने जनवरी 2018 में पुलिस में एक शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें उन्होंने बिल्डर पर बांद्रा के पॉश पाली हिल इलाके में स्थित 250 करोड़ रुपये कीमत के उनके बंगले के मालिकाना हक के कागजात में जालसाजी करने का आरोप लगाया था।
दरअसल, यह मानहानि नोटिस 21 दिसंबर 2018 को भोजवानी के उस सार्वजनिक नोटिस के जवाब में दिया गया है, जिसमें भोजवानी ने खुद को करीब 250 करोड़ के बंगले का कानूनन मालिक बताया था। साथ ही उसने दावा किया था कि 96 साल के दिलीप कुमार उस संपत्ति के सिर्फ पट्टाधारी हैं। इस पर एतराज जताते हुए दिलीप और सायरा बानो ने 31 दिसंबर 2018 को मानहानि नोटिस भेजा।
...