पीवी सिंधू पर बन रही बायोपिक, दीपिका निभा सकती हैं मुख्य किरदार

Tuesday, Jan 14, 2025 | Last Update : 05:37 PM IST

पीवी सिंधू पर बन रही बायोपिक, दीपिका निभा सकती हैं मुख्य किरदार

बायोपिक के दौर में अब पीवी सिंधू का नाम भी शामिल हो गया है।दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) सिल्वर स्क्रीन पर बैडमिंटन खिलाड़ी पी.वी.सिंधू का किरदार निभाती नजर आ सकती हैं। बता दें कि बैडमिन्टन स्टार साइना नेहवाल पर भी फिल्म बन रही है जिसमे श्रद्धा कपूर मुख्य किरदार निभा रही हैं।
Jul 9, 2019, 11:57 am ISTEntertainmentAazad Staff
PV Sindhu
  PV Sindhu

पिछले कुछ सालों से बॉलीवुड में खेल जगत की बड़ी हस्तियों पर बायोपिक बनती आ रही है। जिसे दर्शक भी काफी पसंद कर रहें है और इस कड़ी में अब एक और नाम जुड़ गया है जो बैडमिन्टन स्टार पीवी सिंधू का है।

बैडमिंटन प्लेयर पीवी सिंधू के जीवनी पर आधारित फिल्म बनने जा रही है। खबरों की माने तो फिल्म में पीवी सिंधू की भूमिका फिल्म अभिनेत्री दीपिका पादुकोण निभा सकती है।

इस फिल्म को प्रोड्यूस सोनू सूद कर रहे है। सोनू सूद ने  कहा कि फिल्म की कहानी बनकर तैयार है और अब इस फिल्म के लिए अभिनेत्री की तलाश जारी है। हालांकि उन्होंने कहा है कि इस फिल्म के लिए उनकी पहली पसंद दीपिका पादुकोण है। सोनू ने कहा है कि अगर दीपिका इस फिल्म में होगी तो सोने पर सुहागा होगा। इसके पीछे कारण यह है कि उसे यह खेल बहुत अच्छी तरह से पता है। माना जा रहा है कि फिल्म की शूटिंग कुछ दिनों में शुरु की जा सकती है।

बता दें कि पीवी सिंधू एक स्टार बैडमिन्टन प्लेयर हैं जो ओलंपिक में रजत पदक जीत चुकी हैं। वहीं दीपिका एक बैडमिन्टन खिलाड़ी रह चुकी हैं और इस किरदार में वे कितनी फिट बैठती है ये तो फिल्म रिलीज होने के बाद ही पता चलेगा। इस फिल्म में पुलेला गोपीचंद की भूमिका निभाएंगे। इसके लिए वह कड़ी मेहनत कर रहे हैं।

...

Featured Videos!