'कॉफी विद करण' विवाद : करण जौहर, हार्दिक पांड्या और लोकेश राहुल के खिलाफ FIR दर्ज

Saturday, Nov 23, 2024 | Last Update : 09:16 AM IST


'कॉफी विद करण' विवाद : करण जौहर, हार्दिक पांड्या और लोकेश राहुल के खिलाफ FIR दर्ज

करण, पांड्या और राहुल के खिलाफ जोधपुर में FIR दर्ज किया गया है। यह मामला करण जौहर के शो 'कॉफी विद करण' के दौरान महिलाओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने से जुड़ा हुआ है।
Feb 6, 2019, 3:33 pm ISTEntertainmentAazad Staff
Hardik Pandya Karan johar and  KL Rahul
  Hardik Pandya Karan johar and KL Rahul

टीवी शो 'कॉफी विद करण' सीजन ६ (Koffee with Karan) में महिला पर भद्दी टिप्पणी करने के बाद भले ही BCCI(भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड) ने हार्दिक पांड्या और लोकेश राहुल पर लगे बैन को हटा दिया हो लेकिन उनकी मुश्किले कम नहीं हुई है।

राजस्थान के जोधपुर में शो के दौरान महिलाओं पर अश्लील टिप्पणी किए जाने को लेकर हार्दिक पांड्या, लोकेश राहुल और फिल्म निर्माता करण जौहर के खिलाफ FIR दर्ज की गई है।  पुलिस मामले की जांच में जुट चुकी है। लूणी निवासी डी आर मेघवाल ने शो में हुई बातचीत को महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी बताते हुए मामला दर्ज किया है।

बता दे कि ‘कॉफी वीथ करन’ शो में पांड्या ने कई महिलाओं के साथ घूमने की बात कही थी । इसके साथ ही उन्होंने कहा था कि  उन्हें महिलाओं को मूव करते देखना और उन्हें ऑब्जर्व करना पसंद है। पांड्या ने कहा था कि मैं थोड़ा ब्लैक साइड से हूं इसलिए मुझे देखने की जरूरत है कि वह कैसे मूव कर रही है।'

उनके इस बयान की सोशल मीडिया पर काफी आलोचना हुई थी। शो देखने के बाद हर किसी ने हार्दिक पांड्या के इस एटिट्यूड की निंदा की। सोशल मीडिया पर फैंस का जमकर गुस्सा फूटा। कुछ यूजर्स ने न सिर्फ हार्दिक पांड्या की टिप्पणियों पर अपनी निराशा जाहिर की, बल्कि इस एपिसोड को प्रसारित करने के लिए शो को भी कोसा।

...

Featured Videos!