Saturday, Dec 28, 2024 | Last Update : 12:46 AM IST
विक्की कौशल(Vicky Kaushal) की फिल्म 'उरी'(Uri) हर जगह छाई हुई है। शुक्रवार को केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने बजट भाषण के दौरान फिल्म ‘उरी' URI की जमकर तारीफ की। पीयूष गोयल ने जैसे ही अपने बजट भाषण में सर्जिकल स्ट्राइक पर आधारित फिल्म 'उरी' का जिक्र किया तो संसद भवन How's the Josh के नारों से गूंज उठा। बता दें कि पीयूष गोयल मनोरंजन जगत के लिए बजट में क्या प्रावधान किये गये हैं इसकी जानकारी दे रहे थे।
पीयूष गोयल ने अपने भाषण में कहा कि मनोरंजन जगत से कई लोगों को रोजगार मिलता है और हम सभी फिल्में देखते ही है। उन्होंने कहा कि पायरेसी पर रोक लगाने के लिए सरकार ने कई कदम उठाये हैं। गोयल ने कहा, ‘नकल को नियंत्रित करने के लिए सिनेमेटोग्राफी अधिनियम के तहत कैमरा रिकॉर्डिंग-रोधी प्रावधान किया जाएगा।
इसके साथ ही अपने बजट भाषण में पीयूष गोयल ने भारतीय फिल्म निर्माताओं को बड़ी छूट दी है। उन्होंने बताया कि शूटिंग के लिए एकल खिड़की मंजूरी सुविधा दी जाएगी। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि सिनेमा हॉल में लगने वाले १२ फीसदी जीएसटी को सरकार कम करने का मन बना रही है, लेकिन यह फैसला जीएसटी कांउसिंल द्वारा ही तय किया जाएगा।
...