साजिद खान को इंडियन फिल्‍म एंड टेलीविजन डायरेक्‍टर एसोसिएशन से किया निलंबित

Saturday, Dec 28, 2024 | Last Update : 05:23 PM IST

साजिद खान को इंडियन फिल्‍म एंड टेलीविजन डायरेक्‍टर एसोसिएशन से किया निलंबित

सजिद खान पर अभिनेत्री सलोनी चोपड़ा और सिमरन सूरी ने मी टू कैंपेन के तहत यौन शोषण का आरोप लगाया था । इसके बाद अभिनेत्री अहाना कुमरा ने भी अब साजित खान पर यौन शोषण का आरोप लगाया है। इन आरोपों के बाद आईएफटीडीए ने साजिद को एक साल के लिए निलंबित कर दिया है।
Dec 15, 2018, 11:00 am ISTEntertainmentAazad Staff
Sajid Khan
  Sajid Khan

मी टू कैंपेन के तहत कई बॉलीवुड हस्तियों के नाम सामने आए जिसके बाद कई लोगों को फिल्म छोड़नी पड़ी तो कई लोगों को पद से हाथ धोना पड़ा। अब इस कड़ी में मशहूर डायरेक्टर साजिद खान का नाम भी सामने आ गया है।

मी टू कैंपेन में साजिद खान का नाम आने के बाद उन्हें इंडियन फिल्म एंड टेलीविजन डायरेक्टर एसोसिएशन (आईएफटीडीए) से एक साल के लिए निलंबित कर दियाहै। आईएफटीडीए की 7 दिसंबर 2018 की पीओएसएच इनवेस्टिगेशन क्लोजर रिपोर्ट के मुताबिक साजिग  साजिद खान की सदस्यता को एक साल के लिए तुरंत प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है। इसकी एक कॉपी साजिद खान को मंगलवार शाम भेजी जा चुकी है। बता दें कि अब एक साल तक वह कोई भी फिल्म या प्रोजेक्ट डायरेक्ट नहीं कर पाएंगे।

बहरहाल आईएफटीडीए के इस फैसले के बाद डायरेक्टर फराह खान का भी जवाब सामने आया है। फराह कहती है-‘अगर मेरे भाई ने ऐसा बर्ताव किया है तो इसका परिणाम उसे भुगतना होगा। मैं इस बर्ताव का समर्थन नहीं करती हूं और आहत महिलाओं की एकजुटता के साथ हूं।

...

Featured Videos!