३डी ‘रामायण' में ऋतिक बनेंगे राम तो सीता का किरदार निभा सकती है दीपिका पादुकोण

Friday, Dec 27, 2024 | Last Update : 08:54 AM IST

३डी ‘रामायण' में ऋतिक बनेंगे राम तो सीता का किरदार निभा सकती है दीपिका पादुकोण

बॉलीवुड की बिग बजट फिल्म 'रामायण (Ramayana)' में राम और सीता का किरदार निभाने वाले सुपरस्टार मिल गए है। खबरों की मानें तो बॉलीवुड सुपरस्टार ऋतिक रोशन राम के रोल में और दीपिका पादुकोण सीता के रोल में नजर आ सकती है।
Aug 2, 2019, 10:47 am ISTEntertainmentAazad Staff
Hrithik Roshan
  Hrithik Roshan

बिहार के मैथमेटिशन आनंद कुमार पर बनी फिल्म 'सुपर ३० (Super 30)' की सफलता के बाद बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) 'रामायण' (Ramayan) फिल्म में राम का किरदार निभा सकते हैं। वहीं इस फिल्म में 'सीता' के किरदार में दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) नज़र आ सकती हैं। हालांकि, अभी इसको लेकर ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की गई है।  

जानकारी के अनुसार, नितेश तिवारी की बिग बजट मूवी 'रामायण' के लिए ऋतिक रोशन ने हां कर दी है। वहीं, अगर दीपिका इस स्क्रिप्ट को करने के लिए तैयार हो जाती हैं तो ऋतिक और दीपिका पहली बार सिल्वर स्क्रीन पर एक साथ नज़र आएंगे।

नितेश तिवारी और रवि उदयावार की ये फिल्म ३डी में शूट होगी। इस मूवी को अल्लू अरविंद, नमित मल्होत्रा और मधु मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं। फिल्म को हिंदी के साथ-साथ तमिल और तेलुगू भाषा में भी रिलीज किया जाएगा। खबरों की माने तो ये फिल्म लगभग ५०० करोड़ के बजट की है।  यह प्रोजेक्ट तीन भागों का होगा, मतलब इसके तहत तीन फिल्में बनेंगी।

...

Featured Videos!