Friday, Dec 27, 2024 | Last Update : 08:50 AM IST
लोकसभा चुनाव २०१९ में प्रचंड जीत के बाद पीएम नरेंद्र मोदी दूसरी बार प्रधानमंत्री की शपथ ३० मई शाम सात बजे लेंगे। उनके शपथ ग्रहण समारोह में देश-विदेश के कई बड़े नेताओं के शामिल होने की खबर है। वहीं दूसरी ओर प्रधानमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में फिल्मी हस्तियां भी शरीक हो रही है। इनमें फिल्म स्टार शाहरुख खान और रजनीतकांत, संजय लीला भंसाली, करण जौहर, जैसे सितारे शामिल है वहीं खेल जगत से पूर्व क्रिकेटर राहुल द्रविड़ और बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल को भी निमंत्रण भेजा गया है।
अनुपम खेर भी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हो रहे हैं और वे दिल्ली पहुंच चुके है। अनुपम खेर की पत्नी और अभिनेत्री किरण खेर ने भाजपा के टिकट पर चंडीगढ़ से चुनाव लड़ा और जीत भी हासिल की।
वहीं अभिनेता विवेक ओबेरॉय भी पीएम मोदी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए दिल्ली पहुंच चुके हैं। इस समारोह में शामिल होने को लेकर वे बहुत उत्साहित हैं। पीएम नरेंद्र मोदी की बायोपिक में उनकी भूमिका निभा चुके विवेक ओबेरॉय लोकसभा चुनाव के दौरान खुलकर भाजपा और पीएम के समर्थन में आए थे।
अभिनेता बोमन ईरानी भी पीएम के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए दिल्ली पहुंच गए हैं। पीएम मोदी के शपथ ग्रहण समारोह को लेकर बोमन ईरानी ने मीडिया से कहा कि आज देश के लिए बहुत बड़ा दिन है। भाजपा को ढेर सारी बधाई। आशा करता हूं कि पिछले पांच सालों की तरह ही पार्टी जनता की उम्मीदों पर खरी उतरेगी।
...