Saturday, Dec 28, 2024 | Last Update : 05:23 PM IST
उत्तारखंड के तीर्थ धाम केदारनाथ में आई प्राकृतिक आपदा को केंद्र में रखते हुए बनाई गई फिल्म केदारनाथ इन दिनों विवादों में बनी हुई है। फिल्म केदारनाथ को लेकर केदारनाथ धाम के पुरोहितों ने आपत्ति जताई है। इतना ही नहीं इस फिल्म को लेकर भाजपा नेता ने सेंसर बोर्ड को पत्र लिखकर फिल्म पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है। उत्तराखंड में केदारनाथ के तीर्थ पुरोहितों का इस फिल्म को लेकर कहना है कि इस फिल्म में हिंदुओं की भावनाओं को आहत पहुंचाया गया है इसलिए इस पर पूरी तरह से बैन लगना चाहिए।
इस फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत और सारा अली खान मुख्य भूमिका में है। इस फिल्म का टीजर पहले ही लॉन्च किया जा चुका है जिसे काफी पसंद किया जा रहा है इस फिल्म में सारा और सुशांत की जबरदस्त केमिस्ट्री देखने को मिल रही है। वहीं इस फिल्म का आज ट्रेलर भी रिलीज किया गया है। जिसके बाद से कंटेंट को लेकर विवाद भी शुरू हो गया है। उत्तराखंड के कई संगठनों ने फिल्म को रिलीज नहीं होने देने की चेतावनी भी दे दी है।
इस सब हंगामे के बीच फिल्म के निर्देशक अभिषेक कपूर ने फिल्म का नया पोस्टर रिलीज किया है। इस पोस्टर के साथ उन्होंने एक संदेश दिया है - व्यार की इक अद्भुत यात्रा , इबादत के दर से आगे, केदारनाथ का ट्रेलर आज रिलीज होगा।
...