Birthday Special When Jaya started at the age of 15 her acting journey

Sunday, Dec 29, 2024 | Last Update : 11:11 PM IST


बर्डे स्पेशल जया बच्चन - मात्र 15 साल की उम्र में फिल्मों की दुनिया में रखा कदम

अमिताभ की फिल्म शहंशाह की राईटर है जया ।
Apr 9, 2018, 1:56 pm ISTEntertainmentAazad Staff
Jaya Bachchan
  Jaya Bachchan

बॉलीवुड अभिनेत्री जया बच्चन आज अपना 70 वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं। जया का जन्म 9 अप्रैल 1948 को जबलपुर में हुआ था। अभिनेत्री जया बच्चन कई सुपरहिट फिल्मों में काम कर चकी है। जया ने अपने करियर की शुरुआत 15 साल की उम्र में ही कर दी थी। जया ने निर्देशक सत्यजीत रे की बंगाली फिल्म 'महानगर'(1963) में सपोर्टिंग एक्ट्रेस का किरदार निभाया था।तब से लेकर आज तक जया ने लम्बा सफ़र तय कर लिया है। इन्होने साल 1973 में सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के साथ शादी की है। शादी से पहले जया का पूरा नाम जया भादूडी था।

अमिताब बच्चन की कामयाबी के पिछे जया बच्चन का बड़ा हाथ है और इस बात से कतई नकारा नहीं जा सकता है। अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘शहंशाह’ जिसके डॉईलॉक आज भी लोगों की जुबा पर होते है लेकिन इस बात को कम ही लोग जानते है कि फिल्म शहंशाह की कहानी लिखने वाली कोई और नही जया बच्चन है।

जया बच्चन ने अमिताभ बच्चन के साथ पहली बार साल 1972 में फिल्म 'बंसी बिरजू' में काम किया था, इसके अलावा 'जंजीर', 'अभिमान', 'चुपके-चुपके', 'शोले' और 'कभी खुशी और कभी गम' जैसी हिट फिल्में शामिल हैं। जया बच्चन को साल 1992 में पद्मश्री अवॉर्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है।

...

Featured Videos!