Wednesday, Feb 05, 2025 | Last Update : 10:24 PM IST
रानी मुखर्जी का जन्म 21 मार्च 1978 को मुंबई में हुआ। उनके परिवार में कई लोग फ़िल्म इंडस्ट्री से रहे हैं। जहां एक तरफ उनके पिता राम मुखर्जी एक जाने-माने डायरेक्टर रहे तो उनकी मां कृष्णा मुखर्जी एक प्लेबैक सिंगर थीं।
रानी ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 16 साल की उम्र से ही कर दी थी। रानी मुखर्जी ने बॉलीवुड में फिल्म ‘राजा की आएगी बारात’ से की, हालांकि इस फिल्म से उन्हे कोई खास पहचान नहीं मिल सकी। फिल्म का निर्देशन उनके पिता राम मुखर्जी ने किया था।
रानी को बॉलीवुड में पहचान करन जौहर की फिल्म ‘कुछ कुछ होता है' से मिली थी।1998 में आई फिल्म 'ग़ुलाम' से भी उन्होंने काफी सुर्खियां बटोरीं। आमिर के साथ उनका 'ऐ क्या बोलती तू... ' गीत तो उस दौर में सबके जुबां पर था।
साल 2000 के दौरान रानी की फिल्म ‘हे राम’ को भारत की तरफ से ऑस्कर के लिए भेजे जाने वाली ऑफिशियल फ़िल्म बनी। साल 2004 में रानी 'युवा' और 'वीर ज़ारा' में महत्वपूर्ण भूमिका में दिखीं। गौरतलब है कि ‘युवा’, ‘ब्लैक’ और ‘नो वन किल्ड जेसिका’ के लिए रानी को फ़िल्मफेयर पुरस्कार भी दिए जा चुके हैं, उससे पहले ‘साथिया’ के लिए रानी को उस साल का बेस्ट एक्ट्रेस (क्रिटिक) का फ़िल्मफेयर अवार्ड से नवाजा गया।
21 अप्रैल 2014 को रानी ने निर्माता निर्देशक आदित्य चोपड़ा से शादी कर ली। बहरहाल इन दिनों रानी फिल्म 'हिचकी' को लेकर काफी चर्चा में हैं।
...