70 की उम्र में की चौथी शादी, बेटी से थी चार साल छोटी

Wednesday, Jan 01, 2025 | Last Update : 09:30 PM IST


70 की उम्र में की चौथी शादी, बेटी से थी चार साल छोटी

कबीर बेदी आज अपना 72वां जन्मदिन मना रहे हैं।
Jan 16, 2018, 1:38 pm ISTEntertainmentAazad Staff
Kabir Bedi
  Kabir Bedi

कबीर बेदी का जन्म 16 जनवरी 1946 में लाहौर में हुआ था। कबीर बेदी ने पहली शादी 1969 में डांसर प्रोतिमा से की थी। प्रोतिमा से उनके दो बच्चे पूजा और सिद्धार्थ हैं. हालांकि, उनके बेटे सिद्धार्थ ने खुदकुशी कर ली थी जिससे कबीर और प्रोतिमा दोनों को काफी ठेस पहुंची थीं और कुछ वक्त बाद प्रोतिमा की भी एक हादसे में मृत्यु हो गई थी।

कबीर भारत से ज्यादा इटली और यूरोप में मशहूर हैं। कबीर की गीनती एक बेहतरीन अभिनेता में की जाती है। कबीर बेदी पहले इंडियन एक्टर है जिसने हॉलीवुड में काम किया है और आज वह यूरोप के जाने-माने चेहरों में से एक हैं

कबीर ने दो साल पहले अपने 70वें जन्‍मदिन पर चौथी शादी कर काफी सुर्खीयां बड़ोरी थी। उन्होने परवीन ब्रिटिश मूल की एक्ट्रेस हैं और वह कबीर बेदी की बेटी पूजा बेदी से उम्र में 4 साल छोटी हैं।  परवीन ब्रिटिश मूल की एक्ट्रेस और मॉडल हैं। गौरतलब है कि परवीन 29 साल कबीर से छोटी है।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक खबर आई थी कि पूजा ने अपने पिता से उनकी स्‍वर्गीय पत्‍नी प्रोतीमा बेदी का जुहू स्थित घर छोड़ने के लिए कह दिया है. इसके बाद वे अपनी पार्टनर परवीन दोसांज के साथ घर छोड़कर चले गए ।

...

Featured Videos!