Saturday, Nov 23, 2024 | Last Update : 07:24 PM IST
बॉलिवुड अभिनेत्री अमृता सिंह को भले ही आज की पीढ़ी सैफ़ अली ख़ान की पहली पत्नी के रुप में जानती है लेकिन एक समय था जब कभी वो एक लीडिंग अभिनेत्री के तौर पर जानी जाती थी।
9 फरवरी 1958 को एक सिख परिवार में इनका जन्म हुआ था। इनके पिता का नाम सरदार सविंदर सिंह और मां का नाम रुख्शाना सुलतान था।
अभिनेत्री अमृता सिंह ने सैफ़ अली ख़ान से साल 1991 में शादी की थी। हालांकि दो बच्चे होने के बाद 2004 में इन दोनों का तलाक भी हो गया था। दोनों की उम्र में 13 साल का अंतर था। दिलचस्प है कि दोनों की शादीशुदा जिंदगी भी 13 साल चली। सैफ के माता-पिता इस शादी के खिलाफ थे, लेकिन प्यार करने वालों को कौन रोक सका है।
अमृता सिंह ने अपने करियर की शुरूआत साल 1983 में आई फिल्म बेताब से किया था. बेताब ने बॉक्स ऑफिस पर आते ही धमाल मचा दिया था जिसके बाद अमृता सिंह रातों रात स्टार बन गईं थीं। बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्रियों में से एक अमृता ने अबतक करीब 60 हिंदी फिल्मों में काम किया है।
अमृता सिंह ने 2002 में फिल्म 23 मार्च 1931-शहीद फिल्म से बड़े पर्दे पर वापसी की थी. हाल ही में वे चेतन भगत के नॉवल पर आधारित फिल्म 2 स्टेट्स में नजर आई थीं।
...