53 साल के हुए आमिर खान

Sunday, Dec 29, 2024 | Last Update : 11:24 PM IST


53 साल के हुए आमिर खान

आमिर 17 बार फिल्मफेयर के बेस्ट एक्टर अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट हो चुके हैं।
Mar 14, 2018, 1:13 pm ISTEntertainmentAazad Staff
Aamir Khan
  Aamir Khan

बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट यानी आमिर खान आज 53 साल के हो गए हैं। वैस  तो हम सब जानते है कि अामिर खान साल में एक ही फिल्म करते है और उन्की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहीट भी रहती है। बहरहाल अामिर खान अपनी अपकमींग फिल्म की शुटिंग 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तां’ में व्यस्त है। इस फ‍िल्‍म में उनके साथ महानायक अम‍िताभ बच्‍चन और कैटरीना कैफ प्रमुख भूम‍िका में हैं। बता दें कि 1839 के उपन्यास 'कॉन्फेशन्स ऑफ ए ठग' का रूपांतरण है. यह एक्शन एडवेंचर फिल्म 7 नवंबर को रिलीज होगी.

अामिर के जीवन से जुड़ी कुछ खास बाते….

आमिर का जन्म 14 मार्च 1965 को मुंबई में हुआ था। गर्ल्स स्कूल में पढ़ने के कारण आमिर की लड़कियों में दिलचस्पी ज्यादा रही है। उन्हें ऐसी लड़की पसंद थी जिसमें 'सेंस ऑफ ह्यूमर' हो। आमिर की बिल्डिंग के पास रहने वाली रीना अकसर खेलते हुए आमिर को नजदीक से देखा करती और बतियाती थी। कभी-कभी आमिर उसे अपने घर ले जाते।

अामिर ने 21 साल की उम्र में रीना दत्‍ता से 1986 में शादी की थी। हालांकि 15 साल के बाद दोनों का तलाख हो गया। रीना से आमिर को एक बेटा जुनैद और एक बेटी ईरा है।  ज‍िसके बाद उन्‍होंने 2005 में क‍िरण राव से शादी की। आमिर ने बॉलीबुड में फिल्म 'कयामत से कयामत तक’ से डेबयू किया था जो सन 1988 में आई और सुपर हीट साबित हुई।
बहरहाल इस मौके पर अामिर खान ने अपने जन्‍मद‍िन पर अपने फैंस को तोहफा द‍िया है। आम‍िर अपने फैंस को पल पल की अपडेट देने के ल‍िए इंस्‍टाग्राम पर डेब्‍यू क‍िया है।

...

Featured Videos!