जानिये कौन है दीपिका कक्कड़, जिन्होंने 'बिग बॉस 12' का खिताब किया अपने नाम

Saturday, Dec 28, 2024 | Last Update : 05:38 PM IST


जानिये कौन है दीपिका कक्कड़, जिन्होंने 'बिग बॉस 12' का खिताब किया अपने नाम

रियलिटी शो 'बिग बॉस' सीजन 12 का ग्रैंड फिनाले में दीपिका कक्कड़ ने बाजी मारते हुए जीत की ट्रॉफी अपने नाम की। 105 दिन) तक चले इस शो में दीपिका ने वोटों के आधार पर अपने सबसे करीबी कॉम्पिटीटर श्रीसंथ को हराया।
Dec 31, 2018, 11:57 am ISTEntertainmentAazad Staff
Dipika Kakar
  Dipika Kakar

बिग बॉस 12' का खिताब दीपिका कक्कड़ ने जीत लिया है, जबकि श्रीसंत दूसरे नंबर पर रहे।  दीपिका और श्रीसंत के बीच कांटे का मुकाबला था लेकिन अंत में बाजी दीपिका कक्कड़ ने ही मारी।  दीपिका ने बिग बॉस के घर में शानदार खेल दिखाया जिसके लिए उन्हे ट्रॉफी के साथ साथ 30 लाख रुपए की इनामि राशि भी दी गई। बता दें कि दीपिका कक्कड़ टीवी के पॉपुलर शो अभिनेत्री 'ससुराल सिमर का' में सिमर (मुख्य नारी कलाकार) की भूमिका में नजर आ चुकी है। जिसे दर्शकों ने बेहद पसंद भी किया।

बिग बॉस में इस बार 17 कंटेस्टेंट और 3 वाइल्ड कार्ड एंट्री हुई। इनमे मेन कंटेस्टेंट करणवीर वोहरा, सौरभ पटेल, शिवाशीष मिश्रा, दीपिका कक्कड़, रोमिल चौधरी, निर्मल सिंह, नेहा पेंडसे, अनूप जलोटा, जसलीन मथारू, सृष्टि रोडे, सोमी खान, सबा खान, दीपक ठाकुर, उर्वशी वाणी, कृति वर्मा, रोशमी बानिक और श्रीसंथ रहे। वहीं वाइल्ड कार्ड से जिन कंटेस्टेंट की एंट्री हुई उनमें सुरभि राणा, मेघा धाड़े और रोहित सुचांती के नाम शामिल हैं।

इस शो को लेकर दीपिका ने कहा कि बिग बॉस का सफर उनके लिए बिल्कुल आसान नहीं था। अक्सर दीपिका के वजूद पर सवाल उठाए गए । साथ ही श्रीसंथ के साथ उनके बॉन्ड को भी झूठा बताया गया । बहरहाल सभी को दरकिनार करके हुए दीपिका ने दर्शकों का दिल जीत लिया। अपनी जीत की खुशी को जाहिक तकरते हुए दीपिका ने अपने फैंस को शुक्रिया अदा किया है। उन्होंने कहा मैं अपनी खुशी को शब्दों में बयां नहीं कर सकती हूं । जिन लोगों ने मुझे समझा और पहचाना उनका शुक्रिया।'

बता दें कि अभिनय के फिल्ड में आने से पहले दीपिका कक्कड़ एयर होस्टेस के रूप में तीन साल तक काम कर चुकी है। दीपिका कक्कड़ का जन्म 6 अगस्त 1986 को पुणे (महाराष्ट्र) में हुआ था। उन्होंने मुंबई विश्वविद्यालय से अपना ग्रेजुएशन पूरा किया है।  दीपिका कक्कड़ ने अपना टीवी डेब्यू साल 2010 में 'नीर भरे तेरे नैना देवी' से किया था। इनको सबसे ज्यादा पॉपुलैरिटी 'ससुराल सिमर का' सीरियल से मिली। 

...

Featured Videos!