धर्मग्रंथ बेअदबी मामला: अभिनेता अक्षय कुमार से एसआईटी ने करीब डेढ़ घंटे तक की पूछताछ

Saturday, Dec 28, 2024 | Last Update : 04:50 PM IST

धर्मग्रंथ बेअदबी मामला: अभिनेता अक्षय कुमार से एसआईटी ने करीब डेढ़ घंटे तक की पूछताछ

गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी और उसके बाद 2015 में प्रदर्शनकारियों पर की गई फायरिंग की जांच कर रही पंजाब पुलिस का एक विशेष जांच दल (एसआईटी) ने बुधवार को बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार से करीब डेढ़ घंटे तक पूछताछ की। इस दौरान अक्षय कुमार से राम रहीम और और सुखबीर बादल संग बैठक से लेकर सिखों के धर्मग्रंथ के अपमान समेत कई सारे सवाल पूछे गए।
Nov 21, 2018, 3:19 pm ISTEntertainmentAazad Staff
Akshay Kumar
  Akshay Kumar

बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार बेअदबी और गोलीकांड की जांच कर रही एसआइटी के सामने आज पेश हुए। एसअाइटी ने उनसे करीब डेढ़ घंटे तक पूछताछ की। बताया जा रहा है कि इस दौरान उनसे धर्मग्रंथ के अपमान और गुरमीत राम रहीम से रिश्‍ते सहित कई मुद्दों पर पूछताछ हुई।

अक्षय से पूछताछ  के  लिए 11 बजे का समय  तय था  लेकिन वह साढ़े नौ बजे ही पुलिस मुख्‍यालय पहुंच गए थे। इसके बाद 10 बजे उनसे पूछताछ शुरू हो गई। एसआइटी के अधिकारियों ने उनसे साढ़े 11 बजे तक पूछताछ की।

बता दें कि इस मामले में अक्षय कुमार पर आरोप है कि उन्होंने  20 सितंबर 2015 को अपने फ्लैट पर तत्कालीन डेप्युटी सीएम सुखबीर सिंह बादल और डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम के बीच बैठक करवाई थी। इसी मीटिंग के दौरान ही डेरा प्रमुख की फिल्म को पंजाब में रिलीज करने पर मुहर लगी थी। हालांकि पूछताझ के दौरान इन बातों को अक्षय ने गलत बताया।

गौरतलब है कि इससे पहले अक्षय कुमार ने मामले की जांच कर रहे पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों से फोन पर पेशी से छूट मांगी थी, लेकिन उनको निराशा हाथ लगी। अक्षय कुमार पर सुखबीर सिंह बादल और डेरा सच्‍चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम की मुंबई में अपने घर पर बैठक कराने का आरोप लगाया गया है। हालांकि अक्षय कुमार ने इन आरोपों को गलत बताया है। उनका कहना है कि वह गुरमीत राम रहीेम को जानते तक नहीं।

बहरहाल इस मामले में एसआईटी प्रकाश सिंह बादल और उनके पुत्र सुखबीर सिंह बादल से चंडीगढ़ में पहले ही पूछताछ कर चुकी है।  सुखबीर ने सोमवार को एसआईटी सदस्यों को बताया था कि वह पंजाब के बाहर कभी भी अक्षय से नहीं मिले हैं।

...

Featured Videos!