Sunday, Dec 29, 2024 | Last Update : 06:08 AM IST
मुंबई पुलिस ने आईपीएल सट्टेबाजी मामले में एक्टर प्रोड्यूसर अरबाज खान को आज पूछताछ के लिए बुलाया है। अरबाज खान ठाणे पुलिस पहुंच चुके हैं। इस मामले में ठाणे क्राइम ब्रांच अरबाज से पूछताछ कर रही है।
शुरुआती जांच में पुलिस को ऐसे संकेत मिले हैं कि अरबाज खान ने सट्टेबाजल सोनू जालान उर्फ सोनू मलाड के सट्टेबाजी रैकिट के संपर्क में थे और भारी दांव भी लगाया था। बता दें कि सोनू मलाड को गिरफ्तार किया जा चुका है। पिछले महीने पुलिस ने डोबिंवली में सट्टेबाजी रैकिट का भंडाफोड़ करते हुए 4 सट्टेबाजों को गिरफ्तार किया है।
बता दें कि कुख्यात बुकी सोनू जालान का नाम 2012 के IPL फिक्सिंग में भी आया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक अरबाज ने पिछले वर्ष कथित रूप से टी20 सट्टेबाजी में 2.83 करोड़ रुपए गंवाए।
मिली जानकारी के मुताबिक अरबाज खान ने कबूला कि वह पिछले 6 साल से आईपीएल में सट्टा खेल रहे थे, इस दौरान उन्होंने 3 करोड़ से ज्यादा रुपए सट्टे।
...