अनुष्का शर्मा PETA के 'पर्सन ऑफ दि ईयर अवार्ड 2017' के लिये नामित

Wednesday, Jan 01, 2025 | Last Update : 09:55 PM IST

अनुष्का शर्मा PETA के 'पर्सन ऑफ दि ईयर अवार्ड 2017' के लिये नामित

अनुष्का शर्मा ने सोशल मीडिया पर पशुओं के साथ हो रहे अत्याचार पर प्रतिबंद की मांग की थी।
Dec 28, 2017, 1:02 pm ISTEntertainmentAazad Staff
Anushka Sharma
  Anushka Sharma

बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा के लिए ये साल खुशियों भरा रहा । हाल ही में अनुष्का शर्मा परिणय सूत्र में बधी। अनुष्का शर्मा ने विराट कोहली से शादी की। अनुष्का शर्मा को शादी के बाद बेहतरीन तोहफा मिला है। पेटा ने इस वर्ष पर्सन ऑफ द ईयर’ ‘पेटा 2017’ से नामित किया गया है।

पीपुल्स फार द एथिकल ट्रीटमेंट ऑफ एनिमल पेटा के सहायक निदेशक सचिन बंगेरा ने एक बयान में कहा, अनुष्का शर्मा पशु अधिकारों की समर्थक हैं,  अनुष्का शर्मा का कार्य काबिलेतारिफ हैं। पेटा ने अपने बयान में कहा कि अभिनेत्री ने सोशल मीडिया अकाउंट ट्विटर पर मुंबई में पशुओं पर हो रहे क्रूर अत्याचार पर प्रतिबंध की मांग की है।

बता दें कि अनुष्का शर्मा से पहले ये खिताब  डा. शशि थरूर, उच्चतम न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश के एस राधाकृष्णन पानिक्कर, तथा बॉलीवुड कलाकारों हेमा मालिनी, आर माधवन, जैकलिन फर्नांडीस और कपिल शर्मा को मिल चुका है।

गौरतलब है कि अनुष्का ने हालही में सोशल मीडिया पर उन घोड़ों का जिक्र किया था जिन्हें बिना पर्याप्त आराम और खाने-पानी के यात्रियों को खींचने के लिए इस्तेमाल किया जाता है।

...

Featured Videos!