Saturday, Jan 04, 2025 | Last Update : 02:54 PM IST
प्रधानमंत्री मोदी जी के स्वच्छत भारत अभियान में कई फिल्मी हस्तियां जुड़ चुकी हैं, पर आजकल एक नया नाम सामने आ रहा है और वह नाम है अनुष्का शर्मा का। अनुष्का शर्मा कहती हैं कि स्वच्छता भारत अभियान से जुड़ने के बाद उन्हें खुद पर गर्व महसूस हो रहा है। उन्होंने ट्विटर पर यह बात सबसे शेयर की। इतना ही नहीं उन्होंने प्रधानमंत्री के कार्यालय की ओर से आया हुआ आमंत्रण पत्र भी सोशल मीडिया पर शेयर किया।
अनुष्का शर्मा ने कहा की 'स्वच्छता ही सेवा' नाम की एक अच्छी पहल से वह अपना पूरा योगदान देने की पूरी कोशिश करेंगी। आगे वह कहती हैं कि स्वच्छता भारत अभियान से जुड़कर उन्हें खुद पर काफी गर्व महसूस हो रहा है। उन्होंने एक दूसरे ट्वीट पर प्रधानमंत्री मोदी जी को उनके ६७ वे जन्मदिन पर बधाई दी।
...