बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर ने FTII के अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा

Saturday, Dec 28, 2024 | Last Update : 04:42 PM IST

बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर ने FTII के अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा

बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर ने भारतीय फिल्म एवं टेलीविजन संस्थान के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है। अनुपम खेर 11 अक्टूबर 2017 को इस पद पर नियुक्त किए गए थे।
Oct 31, 2018, 2:50 pm ISTEntertainmentAazad Staff
Anupam Kher
  Anupam Kher

अनुपम खेर ने पुणे फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (FTII) के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है। जानकारी के मुताबिक अनुपम खेर ने अंतर्राष्ट्रीय टीवी शो में व्यस्त समय होने की वजह से पद से इस्तीफा दिया है।

बता दें, अक्टूबर 2017 में गजेंद्र चौहान के जाने के बाद अनुपम खेर को FTII के अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी दी गई थी। गौरतलब है कि गजेंद्र चौहान को साल 2015 में FTII का चेयरमैन बनाया गया था, लेकिन कैंपस में छात्रों ने उनका काफी विरोध किया था। छात्रों ने 139 दिनों तक हड़ताल की और कुछ ने तो अनशन भी किया था। कैंपस के बाहर फिल्म उद्योग से जुड़े लोगों ने भी गजेंद्र की योग्यता पर सवाल उठाया था। अनुपम खेर भी विरोध करने वालों में शामिल थे।

छात्रों ने पुणे के अलावा दिल्ली के जंतर-मंतर में भी गजेंद्र चौहान का विरोध किया था। हालांकि बीजेपी सरकार ने अपना फैसला वापस नहीं लिया, 3 साल बाद जब उनका कार्यकाल पूरा हो गया तो अनुपम खेर को FTII का चेयरमैन बनाया गया।

...

Featured Videos!