एमी जैक्सन का रोबोटिक अंदाज आ रहा लोगों को पसंद

Saturday, Jan 04, 2025 | Last Update : 03:48 PM IST


एमी जैक्सन का रोबोटिक अंदाज आ रहा लोगों को पसंद

फिल्म '2.0' का दूसरा पोस्टर हुआ रिलीज रोबोटिक लुक में दिखी एमी जैक्सन
Oct 12, 2017, 12:46 pm ISTEntertainmentAazad Staff
एमी जैक्सन
  एमी जैक्सन

बॉलीवुड के सुपरस्टार रजनीकांत और अक्षय कुमार की आने वाली फिल्म '2.0' का लोगों के बेसब्री से इंतजार है। इस फिल्म में अक्षय और रजनीकांत के लुक से तो दर्शक रुबरु है। इस फिल्म में आपकों एक नया चहरा देखने को मिलेगा। फिल्म में एमी जैक्सन का लुक लोगों को काफी पसंद आने वाला है। फिल्म का एक और पोस्टर रिलीज किया गया है। इसमें एमी जैक्सन रोबोटिक अंदाज में दिख रही है।

एमी ने ट्विटर पर पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, 'जिस दिन मैंने इस फिल्म की शूटिंग शुरू की, उसी दिन से मैं इस लुक को शेयर करने के लिए उत्सुक थीं।

बहरहाल ऐसा कहा जा रहा है कि अक्षय इस फिल्म में क्रो मैन का किरदार निभा रहे हैं, जो एक गलत प्रयोग का परिणाम है। वहीं, रजनीकांत का लुक भी लोगों को बेहद पसंद आया है।

...

Featured Videos!